Advertisement

क्या 22 साल बाद बंद हो जाएगी Microsoft की ये सर्विस? कभी थी Video Call की पहचान

Skype Shutting Down: माइक्रोसॉफ्ट अपने एक प्रमुख ऐप को बंद कर सकता है. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Skype ऐप को बंद करने वाली है. इस ऐप को मई 2025 में बंद किया जा सकता है और इसके यूजर्स को टीम्स पर माइग्रेट कर दिया जाएगा. इस तरह से 22 साल पहले शुरू हुआ Skype का सफर खत्म हो सकता है.

Microsoft (प्रतीकात्मक तस्वीर) Microsoft (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

ऐसा लग रहा है कि Microsoft आखिरकार अपने वीडियो चैटिंग प्लेटफॉर्म Skype को बंद करने वाला है. विंडोज के लिए लेटेस्ट Skype के प्रीव्यू में कुछ पैच नोट्स को स्पॉट किया गया है, जिसके आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये सर्विस मई 2025 में बंद हो सकती है. इस प्लेटफॉर्म पर आज भी लाखों यूजर्स मौजूद हैं.

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि इस सर्विस के बंद होने के बाद यूजर्स का क्या होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Skype को बंद करने के बाद इसके यूजर्स को Micosoft Teams पर माइग्रेट कर देगी. यानी कंपनी Skype को Teams से रिप्लेस कर रही है. 

Advertisement

Teams पर माइग्रेट होंगे यूजर्स

XDA डेवलपर्स ने Skype के विंडोज ऐप पर इस मैसेज को स्पॉट किया है. जिसमें लिखा है, 'मई की शुरुआत से, Skype उपलब्ध नहीं होगा. आप टीम्स पर अपनी कॉल्स और चैट्स को जारी कर सकते हैं.' इसके अलावा Skype ऐप यूजर्स को Teams डाउनलोड करने और उस पर माइग्रेट होने के लिए भी प्रॉम्प्ट जारी करेगा. 

यह भी पढ़ें: बिल गेट्स की गलती से हुआ Microsoft को 400 अरब डॉलर का नुकसान, Android को-फाउंडर ने कहा सॉरी...

हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. ना ही उन्होंने इस तरह की रिपोर्ट्स पर कोई टिप्पणी की है. ऐसा हो सकता है कि Skype को अलविदा कहने का वक्त अब आ चुका है. ध्यान रहे कि माइक्रोसॉफ्ट ने Skype For Business को 31 जुलाई 2021 में ही बंद कर दिया था. 

Advertisement

2003 में शुरू हुआ था सफर

Skype का कंज्यूमर वर्जन अभी भी उपलब्ध है. इस प्लेटफॉर्म पर आज भी 2 करोड़ यूजर्स हैं. मगर ऐसा लगता है कि कंपनी ने इसे बंद करने का मन बना लिया है. Skype को 2003 में चार डेवलपर्स ने मिलकर लॉन्च किया था. ये एक ऑडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म था, जो किफायती दर पर सर्विस ऑफर करता था. 

यह भी पढ़ें: Microsoft की बड़ी तैयारी, फ्री में यूज कर पाएंगे Office ऐप्स

इसका मुख्य उद्देश्य हाई टेलीकॉम टैरिफ का एक सस्ता विकल्प मुहैया करना था. 2006 में इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी मिलने लगी, जिसके बाद Skype काफी पॉपुलर हुआ. ज्यादातर लोगों के ज़हन में इसकी पहचान एक वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म के रूप में ही है. माइक्रोसॉफ्ट ने इस प्लेटफॉर्म को 2011 में एक्वायर कर लिया और इसे विंडोज के साथ जोड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement