Advertisement

Microsoft ने लॉन्च किए Surface 7 और Pro 11 लैपटॉप, क्या MacBook को दे पाएंगे टक्कर?

Microsoft Copilot+ PC laptop price: माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लेटेस्ट लैपटॉप्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Surface Laptop 7 और Surface Pro 11 को लॉन्च किया है. ये दोनों ही लैपटॉप Qualcomm Snapdragon X सीरीज प्रोसेसर के साथ आते हैं. इनमें आपको कई स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. फिलहाल आप इन्हें प्रीबुक कर सकते हैं, जिस पर खास ऑफर मिल रहा है.

Microsoft Surface Laptop 7 और Surface 11 Pro भारत में हुए लॉन्च. Microsoft Surface Laptop 7 और Surface 11 Pro भारत में हुए लॉन्च.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

Microsoft Surface Laptop 7 और Surface Pro 11 को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइसेस इंटरनेशनल मार्केट में पिछले महीने लॉन्च हुए थे. कंपनी इन्हें अब भारत लेकर आई है. कंपनी ने इस लैपटॉप्स पर प्रीऑर्डर लेना शुरू कर दिया है. हालांकि, सेल डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. 

माइक्रोसॉफ्ट के लेटेस्ट लैपटॉप में Snapdragon X सीरीज का प्रोसेसर मिलता है. कंपनी ने इन्हें Copilot+ PC के तौर पर लॉन्च किया है. इन लैपटॉप का सीधा मुकाबला Apple MacBook से होगा. आइए जानते हैं इन लैपटॉप्स की कीमत और खास फीचर्स. 

Advertisement

कितनी है कीमत? 

कंपनी ने इन लैपटॉप्स के कई वेरिएंट्स को लॉन्च किया है. Microsoft Surface Laptop 7 दो स्क्रीन साइज में उपलब्ध होगा. दोनों ही डिस्प्ले साइज अलग चिपसेट और स्टोरेज ऑप्शन के साथ आते हैं. इसी तरह से Surface Pro 11 में भी हमें अलग-अलग प्रोसेसर और स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Microsoft ने लॉन्च किया Copilot+ PC, कंपनी का दावा MacBook Air M3 से 58% होगा फास्ट

इनकी प्रीबुकिंग शुरू हो चुकी है. 5 अगस्त तक आप इन डिवाइसेस को प्रीबुक कर सकते हैं. यूजर्स क्रोमा, Amazon, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स और दूसरे मल्टी-ब्रांड स्टोर्स से इन्हें प्रीबुक कर सकते हैं. कंपनी इन डिवाइसेस को 1,13,999 रुपये के इंट्रोडक्ट्री प्राइस (बेस मॉडल) पर ऑफर कर रही है. 

इसके अलावा डिवाइसेस को प्रीबुक करने वाले यूजर्स को 14,999 रुपये का Marshall Major IV वायरलेस हेडसेट, एक महीने का Microsoft 365 का फ्री सब्सक्रिप्शन और PC गेम पास मिल रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या है Copilot? Microsoft का वो AI टूल, जो बदल सकता है आपकी लाइफस्टाइल

Surface Pro 11 की कीमत  1,16,999 रुपये से शुरू होती है और 2,37,999 रुपये तक जाती है. वहीं Surface Laptop 7 (13.8-inch) की कीमत 1,16,999 रुयपे से शुरू होकर 2,07,999 रुपये तक जाती है. जबकि Surface Laptop 7 (15-inch) की कीमत 1,42,999 रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट  1,83,999 रुपये का है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Microsoft Surface Pro 11 में 13-inch का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है. ये LED और OLED दोनों ही ऑप्शन में आता है. इसमें Snapdragon X Plus और Elite प्रोसेसर का विकल्प मिलता है. डिवाइस Qualcomm Hexagon NPU के साथ आता है. 

Surface Pro में भी फ्लेक्स कीबोर्ड मिलता है, जिसे आप डिवाइस से डिटैच कर सकते हैं. इसके साथ किकस्टैंड, 165 डिग्री हिंज, कस्टमाइजेबल हैपटिक टचपैड और इंटीग्रेटेड पेन स्टोरेज मिलता है. ये डिवाइस 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. 

वहीं Surface Laptop 7 को आप 13.5 -inch और 15-inch डिस्प्ले वेरिएंट में खरीद सकते हैं. ये IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जो टच स्पोर्ट करता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 इस्तेमाल किया गया है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. ये लैपटॉप भी Snapdragon X Plus और Elite प्रोसेसर के साथ आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement