
MIUI 13 अपडेट जल्द आने वाला है. इसको लेकर Xiaomi के फाउंडर Lei Jun ने कन्फर्म कर दिया है. उन्होंने बताया कि MIUI 13 का अपडेट Xiaomi फोन्स के लिए साल 2021 खत्म होने से पहले आ सकता है. MIUI 13 को लेकर ज्यादा कुछ बताया नहीं गया है लेकिन ये अपडेट कई चेंज के साथ आएगा.
इन चेंज की वजह से यूजर का एक्सपीरिएंस काफी बढ़ जाएगा. कई रिपोर्ट्स के अनुसार इस OS में कई बदलाव और इसके इंटरफेस डिजाइन में चेंज किया जाएगा.
MIUI 13 पहले चीनी वर्जन के लिए जारी किया जाएगा. इसके बाद इसके ग्लोबल वर्जन को जारी किया जाएगा. यानी भारत और दूसरे मार्केट में MIUI 13 वर्जन सभी गूगल मोबाइल सर्विस के साथ 2022 में आ सकता है.
MIUI 13 को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. Xiaomi अभी MIUI 12.5 Enhanced Edition को ज्यादतर फोन्स के जारी करने पर काम कर रहा है. Lei Jun ने बताया कि हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Note 11 Pro को बैटरी ऑप्टिमाइजेशन से काफी फायदा हुआ.
एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Redmi Note 11 5G को यहां पर Redmi Note 11T के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि Redmi Note 11 Pro को भारत में Xiaomi 11i के नाम से जबकि Redmi Note 11 Pro+ को Xiaomi 11i HyperCharge नाम से लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें कि Redmi Note 11 में MediaTek Dimensity 810 चिपसेट दिया गया है.