Advertisement

Mivi के तीन नए ईयरफोन्स लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, जानें खासियत और दाम

Mivi Duopods A550, F70 और Collar Classic Pro भारत में लॉन्च हो गए हैं. इन ईयरबड्स को बजट सेगमेंट में उतारा गया है. इनकी कीमत 2 हजार रुपये से कम रखी गई है. कनेक्टिविटी के लिए तीनों ही डिवाइस में Bluetooth 5.1 का सपोर्ट दिया गया है. यहां पर आपको इन डिवाइस की पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

Mivi Duopods A550 Mivi Duopods A550
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

ऑडियो एक्सेसरीज मेकर Mivi ने भारत में तीन नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. इस लाइनअप में Duopods A550, A70 और Collar Classic Pro नेकबैंड शामिल हैं. कंपनी ने हाल ही में Mivi Duopods F50 को पेश किया था. 

Duopods A550 और A70 के फीचर्स

नए लॉन्च हुए Mivi Duopods A550 और Mivi Duopods A70 में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.1 का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है इन डिवाइस की बैटरी गेमिंग ऐप्स में 50 परसेंट तक साथ निभाती है. 

Advertisement

कंपनी का ये भी दावा है कि इन डिवाइस USB-C से एक घंटे से भी कम समय में चार्ज किया जा सकता है. ये ईयरबड्स हाई-क्वालिटी साउंड डिलीवर करते हैं. इन डिवाइस में एनवायरमेंट नॉइज कैंसिलेशन (ENC) का भी सपोर्ट दिया गया है. इससे शोर सुनाई देगी. 

दोनों ही Duopods में क्वाड माइक्रोफोन का सेटअप दिया गया है. इससे कॉल के दौरान बातचीत काफी बेहतरीन होती है. Duopods A550 को ब्लू, ब्लैक, बिज और कोरल कलर ऑप्शन में उतारा गया है. 

Collar Classic Pro नेकबैंड्स के फीचर्स

Collar Classic Pro में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.1 का सपोर्ट दिया गया है. इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट दिया गया है. इसमें 13mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 250 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम देती है. 190mAh की बैटरी 72 घंटे तक के प्लेटाइम के साथ आती है. इसमें पैसिव नॉइज कैंसिलेशन दिया गया है. 

Advertisement

इस डिवाइस को ब्लू, ब्लैक, ग्रीन, ग्रे और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है. 

कीमत

तीनों की प्रोडक्ट्स 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं. इन प्रोडक्ट्स को Mivi e-store, Amazon India या Flipkart से खरीदा जा सकता है. Duopods A550 और F70 की कीमत 1,599 रुपये रखी गई है जबकि Collar Classic Pro को फ्लिपकार्ट से 1199 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement