
Mivi ने भारतीय बाजार में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने SuperPods Concerto TWS को लॉन्च किया है, जो आकर्षक कीमत पर आता है. ये ईयरबड्स प्रीमियम Hi-Res ऑडियो, LDAC, ANC (एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन) और दूसरे फीचर्स के साथ आता है.
SuperPods Concerto TWS में 60 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है. सिंगल चार्ज में आप इन बड्स को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. Mivi का लेटेस्ट TWS ग्लॉसी फिनिश वाले डिजाइन के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Mivi SuperPods Concerto TWS को कंपनी ने 3,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इसे आप मेटैलिक ब्लू, स्पेस ब्लैक, मिस्टिक सिल्वर और रॉयल शैंपेन कलर में आता है. इन बड्स को आप Mivi की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart, Amazon और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. ब्रांड इन बड्स पर एक साल की वारंटी भी दे रहा है.
यह भी पढ़ें: TWS Review: भीड़ से अलग, लेकिन सभी लोगों के लिए नहीं हैं ये ईयरबड्स
Mivi SuperPods Concerto में यूजर्स को Hi-Res ऑडियो, LDAC और एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन फीचर मिलता है. ANC की मदद से आप एंबिएंट नॉयस को रोक सकते हैं. इन बड्स में डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट मिलता है. इसकी वजह से आपको क्रिस्टल क्लियर वॉयस और डीप बास मिलेगा.
नए SuperPods Concerto TWS में Mivi की खास ऑडियो टेक्नोलॉजी 3D Soundstage मिलती है. इससे इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक बेहतर होगा. इन बड्स को इस्तेमाल करने के लिए आप Mivi Super connect ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऐप iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगा.
यह भी पढ़ें: MIVI SuperPods Opera Review: कम बजट में Spatial ऑडियो फीचर वाले ईयरबड्स
इन बड्स को एक वक्त पर दो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा इन बड्स में आपको 8.5 घंटे का स्टैंडअलोन म्यूजिक प्लेबैक मिलता है. ये ईयरबड्स USB Type-C पोर्ट्स सपोर्ट के साथ आता है.
इन बड्स में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. आप 10 मिनट चार्ज करके इन बड्स को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. Mivi SuperPods Concerto ईयरबड्स माइक्रो टेक्स्चर्ड यूनी-बॉडी मेटल डिजाइन दिया गया है. इन बड्स का वजन 44 ग्राम है.