Advertisement

मोबाइल की बैटरी फटने से गंभीर रूप से घायल हुआ 8 साल का मासूम

मध्य प्रदेश के छतरपुर इलाके की घटना: मोबाइल की खराब बैटरी से खेल रहा था 8 साल का मासूम, फटने से हुआ गंभीर रूप से घायल.

Photo for representation Photo for representation
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • मोबाइल बैटरी फटने से मासूम घायल
  • खराब बैटरी से खेल रहा था बालक

मोबाइल फटने की खबर आए दिन सुनने को मिलती है. दरअसल ज्यादातर स्मार्टफोन्स फटने की वजह इनमे दी गई बैटरी होती है. लिथियम आयन बैटरी डिफेक्टिव या फिर गलत तरीके से हैंडल करने की वजह से फट जाती है. कई बार लोगों को भी भारी नुकसान होता है. ये घटना भी कुछ एसी ही है.

इसी तरह एक घटना सामने आई है जहां मोबाइल बैटरी फटने से 8  साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. मघ्य प्रदेश के छतरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र नजरबाग मे मोबाइल की बैटरी से खेलते समय बैटरी ब्लास्ट हो गई जिसमें 8 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हुआ है. डॉक्टर ने उसे ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है

Advertisement

ज़िला अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर जे.एल.अहिरवार ने बताया कि '8 साल का इस्तकार खान घर में खराब पड़े मोबाइल की बैटरी से खेल रहा था. इसी दौरान इतस्कार ने मोबाइल की बैटरी को चार्ज करने के लिए चार्जर न लगाकर डायरेक्ट बिजली के तार लगा दिया.

इसी दौरान बैटरी ब्लास्ट हो गई. बैटरी ब्लास्ट हो जाने से मासूम गंभीर रूप से घायल हुआ है. बालक को परिजन जिला अस्पताल लेकर आये जहाँ पर पाया गया कि धमाके से इस्तेकार की दाईं आंख का रेटिना फट गया है और आंख भी बाहर आ गई है. शुरुआती उपचार के बाद बच्चे को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है'. 

डॉक्टरों ने  बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखें जिस कारण ऐसी घटनाएं ना हों. 

गौरतलब है कि कई बार ऐसा देखा गया है कि मोबाइल चार्जिंग पर लगा कर यूज करने से भी बैटरी फूलने या फटने जैसी घटनाएं हो जाती हैं. हालांकि ये मामला इससे अलग है, क्योंकि यहां खराब बैटरी थी. 

Advertisement

हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई थी जहां मोबाइल फटने से एक शख्स का हाथ बुरी तरह जल गया था. बैटरी फटने की वजह से एक बड़ी मोबाइल कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को बंद तक कर दिया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement