Advertisement

Jio 5G प्लान्स का मुकेश अंबानी ने दिया हिंट, सस्ता या मंहगा, कैसा होगा प्लान?

Jio 5G Recharge Plan: दिवाली तक कई शहरों में 5G सर्विस लाइव हो जाएगी. सवाल ये है कि 5G का रिचार्ज कितने रुपये का होगा. इस पर ज्यादातर कंपनियों ने कोई साफ जवाब नहीं दिया है. मुकेश अंबानी ने IMC 2022 में इसे लेकर एक हिंट दिया था. आकाश अंबानी ने भी इस संबंध में जानकारी दी है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

मुकेश अंबानी ने दिया हिंट, Jio 5G प्लान सस्ता होगा या महंगा मुकेश अंबानी ने दिया हिंट, Jio 5G प्लान सस्ता होगा या महंगा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

5G सर्विस लॉन्च के बाद हर कोई जानना चाहता है कि इसके रिचार्ज कितने के होंगे. Airtel, Jio या फिर Vi किसी ने भी रिचार्ज प्लान का खुलासा नहीं किया है. एयरटेल की सर्विस 8 शहरों में (चुनिंदा जगहों पर) लाइव हो गई है. वहीं Jio 5G सर्विस दिवाली तक शुरू हो सकती है. कंपनियों ने इसके रिचार्ज प्लान की जानकारी नहीं दी है. 

Advertisement

रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो प्लान्स को लेकर हिंट दिया है. उन्होंने इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 के दौरान बताया कि कंपनी की 5G सर्विस अफोर्डेबल होगी.

मुकेश अंबानी ने दिया हिंट

5G लॉन्च से पहले अपने संबोधन में उन्होंने कहा, 'भारत ने भले ही थोड़ी देर से शुरुआत की हो, लेकिन हम दुनिया की तुलना में उच्च गुणवत्ता वाली और अधिक किफायती 5G सेवाओं को शुरू करेंगे.'

दिवाली तक Jio 5G की सर्विस चार शहरों में लाइव हो जाएंगी. कंपनी शुरुआत में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में सर्विस शुरू करेगी. बाद में जियो 5G का विस्तार दूसरे शहरों में किया जाएगा.

मुकेश अंबानी ने IMC 2022 में बताया, 'मैं दिसंबर 2023 तक हमारे देश के हर शहर, हर तालुका और हर तहसील में 5G पहुंचाने की Jio की प्रतिबद्धता को दोहराना चाहता हूं.'

Advertisement

आकाश अंबानी ने भी कहा- अफोर्डेबल होगी सर्विस

जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने भी इसकी जानकारी दी. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि Jio 5G की सर्विस अफोर्डेबल होंगी. हालांकि, कंपनी या फिर किसी अधिकारी ने यह नहीं बताया है कि कंज्यूमर्स को रिचार्ज प्लान के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे.

कंज्यूमर्स को 4G के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. वहीं टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान को अफोर्डेबल रखने के लिए कई तरीके भी अपना सकती हैं. कंपनियां शुरुआत में सिर्फ प्रीमियम प्लान्स के साथ ही 5G सर्विस को भी ऑफर कर सकती हैं.

रिचार्ज प्लान की कीमत का खुलासा सर्विसेस के लॉन्च होने पर पता चलेगा. वहीं 5G नेटवर्क लाइव होने से आपको 4G के मुकाबले ज्यादा तेज स्पीड मिलेगी. इससे डेटा कंजम्पशन भी बढ़ेगा. इस तरह से कंज्यूमर्स का खर्च भी बढ़ेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement