Advertisement

MWC 2024: ट्रांसपेरेंट लैपटॉप से Electric Car तक, कई प्रोडक्ट लॉन्चिंग को तैयार

Mobile World Congress (MWC 2024) की शुरुआत 26 फरवरी से शुरू होने जा रही है. यह इवेंट बार्सिलोना में होेगा. इस दौरान दुनियाभर से अधिकतर टेक कंपनियां अपने-अपने लेटेस्ट या अपकमिंग प्रोडक्ट से पर्दा उठाती हैं. इस बार Lenovo Transparent Laptop को पेश करेगा. इसके अलावा Xiaomi Electric Car को भी शोकेश किया जा सकता है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिकर कार. Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिकर कार.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

साल के दूसरे बड़े टेक प्रोग्राम Mobile World Congress (MWC 2024) की शुरुआत बार्सिनोला में शुरूआत होने जा रही है. इस कार्यक्रम की शुरुआत 26 फरवरी से हो रही है. इस टेक इवेंट के दौरान कई बड़े-बड़े प्रोडक्ट की लॉन्चिंग होगी. कई बड़े ब्रांड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपकमिंग लॉन्चिंग की जानकारी शेयर कर चुके हैं. आइए हम इस इवेंट के दौरान लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट के बारे में जानते हैं. 

Advertisement

OnePlus के ट्रैक रिकॉर्ड को देखें तो वह MWC 2024 में एक कॉन्सेप्ट वर्जन को लॉन्च कर सकता है. इस साल भी कंपनी ऐसा कर सकती है. बीते साल हम Liquid-Cooling वर्जन को देख चुके हैं, जो OnePlus 11 स्मार्टफोन का वर्जन था. 

Transparent Screen वाले लैपटॉप से उठेगा पर्दा

लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, MWC के दौरान Lenovo एक ऐसा लैपटॉप लॉन्च करने जा रहा है, जो Fully Transparent होगा. इतना ही नहीं टिप्स्टर Evan Blass ने भी हाल ही में एक डिवाइस पर से पर्दा उठाया. इसमें कवर डिस्प्ले को Transparent OLED से बनाया है. इसके अलावा और भी कई लैपटॉप लॉन्च होंगे. 

यह भी पढ़ें: Spam Calls से परेशान, स्मार्टफोन यूजर्स करें ये काम, ऑटोमैटिक हो जाएंगी ब्लॉक

Xiaomi SU7 Electric Car भी होगी शोकेस 

Xiaomi भी कार को शोकेश करेगा. यह Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसपर से कंपनी पहले ही चीन में पेश कर चुकी है. हालांकि अभी तक इसकी सेल शुरू नहीं हुई है. यह एक सेडान कार है, जो कई अच्छे फीचर्स और दमदार इंटीरियर के साथ आती है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: Google CEO सुंदर पिचाई क्यों इस्तेमाल करते हैं 20 स्मार्टफोन? खुद बताई वजह

Xiaomi लॉन्च करेंगी स्मार्टवॉच 

MWC 2024 इवेंट में कई प्रोडक्ट लॉन्च होंगे. Xiaomi पहले ही टीज करके बता चुकी है कि वह नई स्मार्टवॉच को लॉन्च करेगी. हालांकि अभी तक कंपनी ने प्रोडक्ट के नाम को कंफर्म नहीं किया है. लीक्स रिपोर्ट्स की मानें तो यह Xiaomi Watch 2 हो सकती है. इसमें Snapdragon W5 Plus Gen 1 SoC और Wear OS दिया जा सकता है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement