Advertisement

MWC 2024: Xiaomi 14 सीरीज ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, इसमें है पावरफुल प्रोसेसर और जरबदस्त कैमरा सेटअप

MWC 2024 के शुरू होने से एक दिन पहले Xiaomi 14 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में दो हैंडसेट आते हैं, जिनके नाम Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra है. इसके अलावा अन्य गैजेट जैसे Xiaomi Pad 6S Pro, Xiaomi Watch S3, Xiaomi Smart Band 8 Pro, और Xiaomi Watch 2 को पेश किया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Xiaomi 14 Xiaomi 14
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

चीनी कंपनी Xiaomi ने MWC 2024 से एक दिन पहले रविवार (25 फरवरी) को अपनी प्लैगशिप सीरीज Xiaomi 14 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दी है. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 (MWC 2024) की शुरुआत 26 फरवरी से बार्सिलोना में हो रही है.  

Xiaomi 14 सीरीज में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra के नाम शामिल हैं. इसके अलावा अन्य गैजेट जैसे  Xiaomi Pad 6S Pro 12.4, Xiaomi Watch S3, Xiaomi Smart Band 8 Pro, और Xiaomi Watch 2 को लॉन्च किया है. 

Advertisement

Xiaomi 14 की भारत में भी लॉन्चिंग की तैयारी 

Xiaomi 14 सीरीज को भारत में लॉन्च किया जाएगा. दरअसल, Xiaomi India की तरफ से पहले ही ऐलान किया जा चुका है कि 7 मार्च को यह फोन भारत में लॉन्च होंगे. हालांकि इस सीरीज के दोनों हैंडसेट को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, अभी उस जानकारी को कंपनी कंफर्म नहीं किया है. 

Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशन 

Xiaomi 14 के ग्लोबल लॉन्च पर दौबारा लौटते हैं. इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं. Xiaomi 14 में  6.36-inch CrystalRes AMOLED डिस्प्ले है. इसमें बेहत ही पतले बेजेल का इस्तेमाल किया है, जो बेहतर यूजर्स एक्सपीरियंस देता है. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi 14 Ultra हुआ लॉन्च, इसमें जबरदस्त प्रोसेसर और 50MP के चार कैमरे, ये है कीमत

Xiaomi 14 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा Leica ब्रांड का है. इसमें 50-megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है. यह हैंडसेट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. यह फोन Android बेस्ड Xiaomi HyperOS पर काम करता है. इस हैंडसेट में 4610mAh की बैटरी दी है, जिसे 90W HyperCharge और  50W wireless HyperCharge का सपोर्ट मिलता है. 

Advertisement

Xiaomi 14 Ultra के स्पेसिफिकेशन 

Xiaomi 14 Ultra में एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. इसमें Xiaomi नैनो टेक वीगन लेदर और Xiaomi शील्ड ग्लास का इस्तेमाल किया है. इस हैंडसेट में  C8 WQHD+ 6.73-inch AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है, जो 3200 x 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसे वेरिएबल रिफ्रेश रेट्स मिलता है, जो 1-120Hz तक का है. इसमें 3000 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. 

Xiaomi 14 का कैमरा सेटअप 

Xiaomi 14 के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें Leica ब्रांड का कैमरा दिया है. चीन में लॉन्च किए गए वेरिएंट में तीनों कैमरा सेंसर 50MP-50MP के हैं.

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने लॉन्च किया सस्ता फोन Redmi A3, इतने रुपये है कीमत, Flipkart-Amazon पर होगी सेल

Xiaomi 14 सीरीज की कीमत 

Xiaomi 14  दो ऑप्शन में आता है और इसकी शुरुआती कीमत EUR 999 है. Xiaomi 14 Ultra की शुरुआती कीमत EUR 1499 है. अगर आप अपने स्मार्टफोन से दमदार फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो Xiaomi 14 Ultra Photography Kit को अलग से खरीदना होगा, जिसकी कीमत EUR 199 है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement