Advertisement

Netflix Plans: सस्ते में देख सकेंगे नेटफ्लिक्स, इतने रुपये में मिल रहा है सब्सक्रिप्शन, जानिए पूरी डिटेल

Netflix Plans: अगर आप भी नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन खरीदना चाहते हैं, तो यहां आपको इसके प्लान्स की पूरी लिस्ट मिलेगी. सिर्फ 149 रुपये की शुरुआती कीमत पर आप नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस प्लान में क्या क्या मिलेगा.

Netflix Plans Netflix Plans
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • Netflix के चार प्लान भारत में आते हैं
  • 149 रुपये में मिलेगा सब्सक्रिप्शन
  • मोबाइल पर देख पाएंगे नेटफ्लिक्स के शो

OTT प्लेटफॉर्म के शौकीनों की लिस्ट में Netflix का नाम टॉप पर होता है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई पॉपुलर शो देखने को मिलते हैं. साथ ही आप इस पर कई इंटरनेशनल और एक्सक्लूसिव कंटेंट भी एन्जॉय कर सकते हैं. हालांकि, इस प्लेटफॉर्म की प्राइसिंग की वजह से लोग इसे यूज नहीं कर पाते हैं. 

नेटफ्लिक्स के प्लान अब सस्ते हो गए हैं. आप बेहद कम कीमत पर नेटफ्लिक्स के शो देख सकते हैं. इसके प्लान्स की शुरुआत सिर्फ 149 रुपये से होती है. आइए जानते हैं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के प्लान्स की डिटेल्स और कितनी है इनकी कीमत. 

Advertisement

Netflix Plan 

यह ओटीटी प्लेटफॉर्म चार प्लान्स के तहत उपलब्ध है. आप नेटफ्लिक्स का मोबाइल, बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान खरीद सकते हैं. इसके प्लान की शुरुआत 149 रुपये से होती है. इस कीमत पर कंपनी का मोबाइल प्लान मिलता है.

इसमें आप एक वक्त में सिर्फ एक स्क्रीन पर नेटफ्लिक्स को एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि, इस प्लान में आपको अनलिमिटेड टीवी शो, मूवी और गेम्स का एक्सेस मिलेगा. इस प्लान के तहत आप नेटफ्लिक्स को मोबाइल और टैबलेट पर ही देख सकते हैं. इसे आप टीवी या लैपटॉप पर एक्सेस नहीं कर पाएंगे.

199 रुपये में क्या-क्या मिलेगा? 

वहीं दूसरा प्लान 199 रुपये का है. बेसिक प्लान भी लगभग वहीं सारी सुविधाएं देता है, जो मोबाइल प्लान में मिलती है. हालांकि, इस प्लान में आप लैपटॉप और टीवी पर Netflix देख सकते हैं. स्टैंडर्ड प्लान में इन सभी सुविधाओं को आप दो स्क्रीन पर एक साथ एन्जॉय कर सकते हैं. 

Advertisement

यानी आप दो फोन या फिर दो टीवी पर नेटफ्लिक्स एक साथ यूज कर सकते हैं. इस प्लान में आपको HD क्वालिटी में कंटेंट मिलेगा. स्टैंडर्ड प्लान की कीमत 499 रुपये है. वहीं नेटफ्लिक्स का टॉप प्लान 649 रुपये का है. इसमें यूजर्स चार स्क्रीन पर एक साथ नेटफ्लिक्स यूज कर सकते हैं. साथ ही यूजर्स को अल्ट्रा HD फॉर्मेट में कंटेंट मिलेगा. ये सभी प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement