Advertisement

Netflix देगा यूजर्स को झटका! बंद हो जाएगा कंपनी का सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान

Netflix जल्द ही अपना बेसिक प्लान हटाने जा रहा है, जिसकी कीमत भारत में 199 रुपये है. दरअसल, इस फैसले की मदद से कंपनी अपने रेवेन्यू को बढ़ाना चाहती है. Netflix एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जो दुनियभर में पॉपुलर है. हालांकि कंपनी को बीते 2-3 साल से रेवेन्यू को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Netflix अपने बेसिक प्लान को हटा सकता है. Netflix अपने बेसिक प्लान को हटा सकता है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

Netflix जल्द ही अपना बेसिक प्लान हटाने जा रहा है, जिसकी कीमत भारत में 199 रुपये है. दरअसल, इस फैसले की मदद से कंपनी अपने रेवेन्यू को बढ़ाना चाहती है. Netflix एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जो दुनियभर में पॉपुलर है. कंपनी को बीते 2-3 साल से रेवेन्यू को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

Netflix अपने बेसिक प्लान को कनाडा और ब्रिटेन से हटाएगा. दरअसल, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अपनी लेटेस्ट अर्निंग रिपोर्ट पेश की, जो 2024 के चौथे क्वार्टर की है. इस रिपोर्ट के आधार पर कंपनी ये बड़ा फैसला लेने जा रही है.  

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ना Flipkart और ना Amazon, अब यहां शुरू हुई Republic Day Sale, मिल रहा 70% तक का डिस्काउंट 

इतने लोग चलाते हैं सस्ता प्लान 

साल 2023 के चौथे क्वार्टर की रिपोर्ट्स में बताया है कि नेटफ्लिक्स (Netflix) के टोटल साइनअप अकाउंट्स में 40 पर्सेंट बेसिक अकाउंट हैं, जो एड सपोर्टेड हैं. रेवेन्यू बढ़ाने के लिए कंपनी इन बेसिक प्लान को हटाने जा रही है और कुछ देशों से 2024 की दूसरे क्वार्टर तक ये प्लान पूरी तरह हटा दिए जाएंगे.  

कई देशों में बढ़ाई थी बेसिक प्लान की कीमत 

Netflix ने बीते साल अक्टूबर में कुछ देशों में बेसिक प्लान की कीमत में इजाफा किया था. पहले बेसिक प्लान की कीमत 10 अमेरिकी डॉलर और 7 यूरो थी. इसके बाद अक्टूबर में यह प्लान की कीमत 12 अमेरिकी डॉलर और 8 यूरो कर दी गई. इसके अलावा बीते साल जुलाई में कई नए सब्सक्राइबर के लिए बेसिक प्लान को हटा दिया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः OnePlus 12, OnePlus 12R भारत में लॉन्च, पावरफुल प्रोसेसर और हाई एंड कैमरा, जानिए कीमत और फीचर्स 

क्या भारत से भी हट जाएगा बेसिक प्लान? 

Netflix भारत से बेसिक प्लान को हटाएगा या नहीं, उसके बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. भारत में बेसिक प्लान नजर आ रहा है, जिसकी कीमत 199 रुपये है. इस प्लान में HD वीडियो क्वालिटी मिलती है. इसमें एक डिवाइस का सपोर्ट मिलता है.  कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया है कि कनाडा और ब्रिटेन से बेसिक प्लान को हटाने का प्रोसेस शुरू होगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement