Advertisement

आधी कीमत पर मिलेगा Netflix Subscription! कंपनी सस्ते कर रही अपने प्लान्स

Netflix Subscription Plan: नेटफ्लिक्स पिछले कुछ वक्त से अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स को लेकर लगातार चर्चा में है. पहले तो कंपनी ने Ads वाले एक सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान का ऐलान किया. फिर कंपनी ने पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगा दी. अब कंपनी अपने प्लान्स की कीमत घटा रही है. आइए जानते हैं नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्राइस में कटौती की पूरी कहानी.

Netflix प्लान्स की कीमत हो सकती है आधी! Netflix प्लान्स की कीमत हो सकती है आधी!
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

OTT प्लेटफॉर्म्स सेगमेंट में Netflix काफी पॉपुलर रहा है. कंपनी कई साल तक टॉप पर बनी रही, लेकिन अब चुनौतियों का सामना कर रही है. बढ़ते कंपटीशन की वजह से कंपनी लगातार अपनी स्ट्रैटजी में बदलाव कर रही है. यही वजह है कि कंपनी ने कुछ रीजन में अपने प्लान्स की कीमत घटा दी है.

ब्रांड अलग-अलग रीजन में अलग-अलग कीमत पर प्लान्स और फीचर्स ऑफर करता है. हाल में ही कंपनी ने मिडिल ईस्ट के कुछ देशों में अपनी सब्सक्रिप्शन प्लान को सस्ता किया है.

Advertisement

इससे जुड़ी एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो Netflix जल्द ही कई दूसरे देशों में भी सब्सक्रिप्शन प्राइस को घटा सकता है. हालांकि, इन मार्केट्स की लिस्ट में कोई बड़ा नाम शामिल नहीं है. यानी कंपनी ने अमेरिका, यूरोप या कनाडा जैसे किसी मार्केट में प्लान्स की कीमत नहीं घटाई है. 

आधी कीमत पर मिलेगा Netflix का सब्सक्रिप्शन

दि वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, Netflix Plan की कीमत में कटौती कई दूसरे रीजन्स में भी देखने को मिल सकती है. इतना ही नहीं कुछ जगहों पर कंपनी प्राइस की कीमत आधी तक कर सकती है. यानी चुनिंदा मार्केट्स में कंज्यूमर्स को आधी कीमत पर नेटफ्लिक्स का प्लान मिल सकता है.

हालांकि, इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं है. रिपोर्ट की मानें तो Netflix के स्पोक्सपर्सन Kumiko Hidaka ने कन्फर्म किया है कि कंपनी कुछ देशों में अपनी प्राइसिंग यानी प्लान्स को अपडेट कर रही है.

Advertisement

उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया है. हाल में कंपनी ने मिस्र, यमन, जॉर्डन, लीबिया, ईरान समेत कई देशों में प्लान्स की कीमत कम की है. इस लिस्ट में भारत का नाम नहीं है. 

पासवर्ड शेयरिंग पर लगाई रोक

कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही पासवर्ड शेयरिंग को बंद करने का फैसला किया था. Netflix ने कनाडा, न्यूजीलैंड, स्पेन समेत दूसरे देशों में पासवर्ड शेयरिंग को बंद करने का ऐलान किया है.

नए नियम के बाद यूजर्स दूसरे डिवाइस में अपना अकाउंट यूज करने पर ज्यादा पैसे देने होंगे. इससे पहले कंपनी ने Ads वाला एक प्लान भी पेश किया था, लेकिन यूजर्स ने इसे बहुत ज्यादा पसंद नहीं किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement