Advertisement

Netflix ने दिया झटका, दोस्तों से शेयर करते हैं लॉगइन-पासवर्ड? तो अब नहीं कर पाएंगे

Netflix Password Sharing: क्या आप भी उन लोगों में हैं, जो Netflix अकाउंट को दोस्तों के साथ शेयर करते हैं? अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे, क्योंकि कंपनी ने भारत में भी पासवर्ड शेयरिंग पर रिस्ट्रिशन लगाने की शुरुआत कर दी है. कंपनी भारतीय यूजर्स को ईमेल भेजकर इसकी जानकारी दे रही है. आइए जानते हैं Netflix किस तरह से पासवर्ड शेयरिंग को रोकेगी.

Netflix ने भारत में भी शुरू किया पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाना  Netflix ने भारत में भी शुरू किया पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

Netflix लंबे समय से पासवर्ड शेयरिंग का विरोध कर रहा है. कंपनी ने कई रीजन में पासवर्ड शेयरिंग को बंद कर दिया है या फिर उस पर चार्ज लगा दिया है. यानी अगर आप पासवर्ड शेयर करते हैं, तो आपको उसके लिए अलग से चार्ज देना होगा. कंपनी 20 जुलाई से इस नियम को भारत में भी लागू कर रही है. 

यानी भारत में मौजूद Netflix यूजर्स अब पासवर्ड शेयर नहीं कर सकेंगे. कंपनी लंबे समय से पासवर्ड शेयरिंग को रेवेन्यू में नुकसान की वजह मानती आई है. साल 2023 की शुरुआत में कंपनी ने ये कदम अपने घरेलू मार्केट यानी अमेरिका में भी उठाया था. इसके बाद कंपनी ने मई में इस पॉलिसी का विस्तार 100 से ज्यादा देशों में किया. 

Advertisement

कंपनी भेज रही ईमेल

भारत में Netflix यूज कर रहे लोगों को शुरुआत में एक ईमेल आएगा. इसमें यूजर्स को अकाउंट यूज को लेकर कुछ स्टेप्स की जानकारी दी जाएगी. नए रिस्ट्रिक्शन की जानकारी Netflix ने गुरुवार 20 जुलाई की सुबह दी है. अपडेट के मुताबिक, Netflix शुरुआत में उन यूजर्स को ईमेल भेजेगा, जो सिंगल अकाउंट को एक से ज्यादा डिवाइस पर यूज कर रहे हैं. 

इस ईमेल में बताया जाएगा कि एक सिंगल अकाउंट को सिर्फ एक परिवार ही यूज कर सकता है. परिवार के बाहर के व्यक्ति को अपनी प्रोफाइल दूसरे अकाउंट पर ट्रांसफर करनी होगी. दरअसल, कंपनी इस ईमेल में डिवाइसेस को ट्रैक करने के लिए एक लिंक देगी. इस पर जाकर आप उन डिवाइसेस को ट्रैक कर सकते हैं, जिनमें आपका अकाउंट लॉग्ड इन है. 

अगर आपका अकाउंट किसी अनजान डिवाइस पर लॉगइन है, तो आप उसे लॉगआउट भी कर सकते हैं. इसके अलावा आपके पास पासवर्ड चेंज करने का भी ऑप्शन है. कंपनी का कहना है कि अगर कोई बाहर वाला आपके अकाउंट को यूज कर रहा है, तो वो अपनी प्रोफाइल को दूसरे अकाउंट पर ट्रांसफर कर सकता है. 

Advertisement

भारत में आप एक ही Netflix अकाउंट को अलग-अलग डिवाइसेस पर एक ही परिवार में यूज कर सकते हैं. इसका फायदा उठाकर लोग अलग-अलग ग्रुप में एक ही अकाउंट को शेयर कर रहे थे. मसलन दोस्तों का एक ग्रुप नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेता और फिर बिल को आपस में बांट लेता, लेकिन अब आपका ऐसा नहीं कर सकेंगे. 

कैसे रोकेगा Netflix? 

यूजर्स को रोकने के लिए नेटफ्लिक्स कई तरह के रिस्ट्रिक्शन लगा सकता है. इसकी वजह से यूजर्स को एक ही अकाउंट अलग-अलग डिवाइसेस में यूज कर पाना मुश्किल हो जाएगा. इसके लिए कंपनी वेरिफिकेशन कोड और प्राइमरी लोकेशन पर Wi-Fi ऐक्सेस जैसे कई फीचर्स जोड़ सकती है. 

संभवतः यूजर्स को हर 7 दिनों पर Netflix एक्सेस करने के लिए एक वेरिफिकेशन कोड देना होगा. इसके अलावा हर 31 दिनों पर आपको अपना डिवाइस प्राइमरी लोकेशन के Wi-Fi या इंटरनेट से कनेक्ट करना होगा. हालांकि, आप नेटफ्लिक्स को सफर में भी यूज कर सकेंगे, कंपनी इन रिस्ट्रिक्शन के जरिए प्राइमरी यूजर के लिए मुश्किल नहीं बढ़ाएगी. 

कितनी रुपये का है प्लान? 

भारत में Netflix का सब्सक्रिप्शन 149 रुपये के मंथली चार्ज पर आता है. ये मोबाइल प्लान है. यानी आप सिर्फ मोबाइल फोन पर ही नेटफ्लिक्स को एक्सेस कर सकेंगे. वहीं दूसरा प्लान 649 रुपये का है, जो मंथली प्रीमियम प्लान है. इसमें यूजर्स को Ultra HD कंटेंट मिलेगा, जिसे आप चार डिवाइसेस पर एक्सेस कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement