Advertisement

SBI Bank यूजर्स सावधान! Yono SMS लिंक के जरिए हो रहा है स्कैम, एक गलती से खाली हो जाएगा अकाउंट

क्या आप भी SBI Yono यूज करते हैं? अगर हां तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. स्कैमर्स SBI Yono यूजर्स को फेक लिंक के जरिए निशाना बना रहे हैं.

SBI Yono SBI Yono
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST
  • SBI का मोबाइल बैंकिंग ऐप है Yono
  • टारगेटेड यूजर्स को भेजा रहा है मैसेज

Phishing Attacks अब काफी कॉमन हो गया है. इंटरनेट के इस दौर में हैकर्स आपकी कमाई को उड़ाने की की कोशिश में रहते हैं. स्कैमर्स कस्टमर्स की पर्सनल जानकारी लेने के लिए उन्हें फेक लिंक भेजकर टारगेट करते हैं. 

अब एक बार फिर से हैकर्स कस्टमर्स को निशाना बना रहे हैं. इस बार फेक SMS के जरिए SBI बैंक अकाउंट यूजर्स को टारगेट किया जा रहा है. स्कैमर्स उन कस्टमर्स को टारगेट कर रहे हैं जो SBI Yono ऐप का यूज कर रहे हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि SBI Yono ऐप कंपनी का एक बैंकिंग ऐप है. जिससे SBI कस्टमर्स बैंक की सर्विस को यूज कर सकते हैं. इस स्कैम में स्कैमर्स टारगेटेड कस्टमर्स को एक SMS भेजते हैं. इसमें SBI Yono को लेकर एक फेक लिंक होता है. 

ये भी पढ़ें:- Realme GT 2 Pro हुआ भारत में लॉन्च, सबसे कम कीमत वाला फ्लैगशिप फोन, जानिए कीमत और फीचर्स

मैसेज में यूजर्स को चेतावनी दी जाती है कि उनका SBI Yono ब्लॉक हो जाएगा. इससे बचने के लिए उन्हें लिंक पर क्लिक करके PAN कार्ड अपडेट करने के लिए कहा जाता है. 91Mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार, मैसेज में जो लिंक भेजा जाता है वो ऑथेंटिक लगता है. 

ये फेक वेबसाइट यूजर्स से कई सेंसिटिव जानकारी मांगता है. इस जानकारी देने से हैकर्स इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके जरिए फिशिंग अटैक किया जा सकता है. SBI ने इसको लेकर कस्टमर्स को चेतावनी भी दी है. 

Advertisement

आप भी कभी मैसेज या वॉट्सऐप पर मिले अनजान लिंक पर क्लिक ना करें. कई बार ऑफर के जरिए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है लेकिन, ऐसे लिंक्स आपके डेटा को चुरा लेते हैं. जिसका यूज करके हैकर्स आपके साथ फाइनेंशियल फ्रॉड कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement