Advertisement

E की जगह A करके उड़ा लिए 22 लाख रुपये, भूलकर भी न करें ये गलती

ऑनलाइन स्कैम का नया मामला सामने आया है. इस बार स्कैम करने वालों ने ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया है. दरअसल, नया स्कैम महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है, जहां एक कंपनी को ईमेल के माध्यम से 22 लाख रुपये का चूना लगाया. इसमें सिर्फ E की जगह A का इस्तेमाल किया है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Email में स्पेलिंग चेंज कर किया फ्रॉड. (सांकेतिक फोटो) Email में स्पेलिंग चेंज कर किया फ्रॉड. (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

 E-mail का इस्तेमाल अधिकर लोग फॉर्मल या फिर किसी ऑफिशियल काम के लिए करते हैं. लेकिन धोखाधड़ी करने वालों ने ईमेल को भी नहीं छोड़ा है. दरअसल, नया मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है, जहां एक कंपनी को ईमेल के माध्यम से 22 लाख रुपये का चूना लगाया. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

दरअसल, पुणे बेस्ड इंजीनियरिंग सप्लाई फर्म ने फ्रांस स्थित एक फर्म को ऑर्डर दिया, जिसके बदले में कंपनी ने 24,000 EUROS की पेमेंट भी कर दी. लेकिन कई दिनों तक डिलिवरी न होने पर इस बड़े स्कैम का खुलसा हुआ. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः आपके साथ भी हो सकता है OTP Scam, जान लें ये बातें

ऑर्डर के बदले दिए 22 लाख रुपये 

दरअसल, धोखाधड़ी करने वाले ने इसके लिए सिर्फ E-mail आईडी के एक कैरेक्टर (अक्षर) में बदलाव किया, जिसके बाद फर्म के बड़े अधिखारी भी उसे पहचान नहीं पाए, उन्होंने 22 लाख रुपये की पेमेंट कर दी. 

 

दिया था बड़ा ऑर्डर 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे स्थित फर्म ने फ्रांस स्थित कंपनी को इस साल जनवरी और फरवरी की शुरुआत में 51 हजार यूरो  का ऑर्डर दिया. इस ऑर्डर को ईमेल के जरिए सेंड किया. 

पहले चेंज कराया बैंक अकाउंट 

फ्रांस स्थित कंपनी ने Pro-Forma इनवॉयस भेजकर ऑर्डर को कंफर्म किया. इसके कुछ देर बाद ही पुणे स्थित फर्म को एक ईमेल मिलता है, जिसमें बताया कि वह अपने फ्रांस स्थित रेगुलर बैंक अकाउंट और स्विफ्ट कोड को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. इसकी जगह उन्हें नए बैंक अकाउंट की डिटेल्स शेयर की और उसमें पेमेंट करना को कहा. 

Advertisement

नए बैंक अकाउंट में डिटेल्स शेयर की 

पुणे बेस्ड फर्म के एग्जुक्टिव ने ईमेल पर रिसीव डिटेल्स पर भोरोसा करके एडवांस पेमेंट के रूप में 24,589 यूरो की पेमेंट कर दी. कुछ सप्ताह के बाद जब पुणे बेस्ड कंपनी ने डिलिवरी को लेकर पूछताछ की तो उसे बताया कि फ्रांस स्थित कंपनी को अभी तक पेमेंट रिसीव नहीं हुई है. 

E की जगह A का का इस्तेमाल 

मामले की जांच की, तो पता चला कि नया बैंक अकाउंट फ्रॉड करने वाले ने भेजा था. ईमेल एड्रेस में E की जगह A का इस्तेमाल किया है, जिसको कोई नहीं पहचान पाया. इसके बाद पुणे पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. 

इस मैथेड का इस्तेमाल किया 

पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में ठगी करने वालों ने man-in-the-middle ट्रिक का इस्तेमाल किया है. इसके बाद हैकर्स ने फर्म की ईमेल डिटेल्स चोरी की और उसी के आधार पर पूरा जाल तैयार किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement