Advertisement

Noise ColorFit Pulse 2 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, मिलेंगे 100 से ज्यादा क्लाउड फेस, जानें कीमत

Noise ColorFit Pulse 2 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें 100 से ज्यादा क्लाउड फेस दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 7 दिन तक साथ निभाती है.

Noise ColorFit Pulse 2 Noise ColorFit Pulse 2
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST
  • 7-दिन तक चलती है इस स्मार्टवॉच की बैटरी
  • स्मार्टवॉच में दी गई है .80-इंच की TFT LCD स्क्रीन

Noise ने अपनी नई स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच का नाम Noise ColorFit Pulse 2 रखा है. इस वॉच को Noise Pulse के अगले वर्जन के तौर पर पेश किया गया है. Noise ColorFit Pulse 2 एक बजट स्मार्टवॉच है. इसमें 1.8-इंच की TFT LCD स्क्रीन दी गई है. 

Noise ColorFit Pulse 2 के स्पेसिफिकेशन्स 

Advertisement

Noise ColorFit Pulse 2 स्मार्टवॉच में 1.80-इंच की TFT LCD स्क्रीन दी गई है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 240*286 का है. इसमें 550 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. कंपनी के अनुसार, ColorFit Pulse 2 में वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग दी गई है. 

Noise ColorFit Pulse 2 में लगभग 50 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इस वॉच में 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल और क्लाउड होस्टेड वॉच फेस दिए गए हैं. इससे यूजर्स किसी मौके पर यूनिकनेस और पर्सनलाइज्ड अपीरियंस सेट कर सकते हैं. 

Noise ColorFit Pulse 2 में कई हेल्थी फीचर्स जैसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल्स ट्रैक करने के लिए SpO2, फीमेल साइकिल ट्रैकिंग और स्ट्रेस एंड स्लीप मॉनिटर दिए गए हैं. बैटरी को लेकर कंपनी ने कहा है कि सिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी 7 दिन तक साथ निभाती है. 

Advertisement

इसमें Productivity Suite भी दिया गया है. जिसमें क्विक रिप्लाई, कॉल, रिमाइंडर, अलार्म और फ्लैशलाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इससे यूजर्स सीधे स्मार्टवॉच के जरिए ही कॉल, मैसेज और दूसरे नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. 

Noise ColorFit Pulse 2 की कीमत और उपलब्धता

Noise ColorFit Pulse 2 को स्पेशल प्राइस 2499 रुपये में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टवॉच को पांच स्टाइलिशन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस स्मार्टवॉच को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement