Advertisement

Bluetooth Calling वाली Noise की सस्ती स्मार्टवॉच ColorFit Ultra Buzz लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Noise ColorFit Ultra Buzz को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें Bluetooth-Calling का फीचर दिया गया है. इसकी कीमत बजट में रखी गई है.

Noise ColorFit Ultra Buzz Noise ColorFit Ultra Buzz
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • Noise की इस नई स्मार्टवॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड्स
  • इस स्मार्टवॉच की कीमत 5 हजार से कम

Noise ने अपनी नई स्मार्टवॉच ColorFit Ultra Buzz को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 5,000 रुपये से कम रखी गई है. Noise ColorFit Ultra Buzz में लगभग 100 स्पोर्ट्स मोड्स और बेसिक हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं. 

Noise ColorFit Ultra Buzz की कीमत और उपलब्धता

Noise ColorFit Ultra Buzz की कीमत भारत में 3,499 रुपये रखी गई है. इसकी सेल 28 अप्रैल से शुरू होगी. कस्टमर्स इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकते हैं. इस डिवाइस को आप Charcoal ब्लैक, Champagne ग्रे और Olive ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, घर में जरूर रखें बजट में आने वाले ये 5 मेडिकल गैजेट्स

Noise ColorFit Ultra Buzz के स्पेसिफिकेशन्स 

Noise ColorFit Ultra Buzz में 1.75-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसके राइट साइड में एक नेविगेशन बटन भी दिया गया है. इसमें कंपनी ने Bluetooth कॉलिंग फीचर भी दिया है. इसका मतलब यूजर्स स्मार्टवॉच से कॉल को रिसीव, रिजेक्ट या साइलेंस कर सकते हैं. 

इसके लिए आपकी स्मार्टवॉच का मोबाइल से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट रहना जरूरी है. इसके अलावा डिवाइस में कुछ बेसिक्स हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग के लिए SpO2 और स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए हैं. 

इसमें फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग फीचर भी दिया गया है. Noise दावा करता है कि इसमें लगभग 100 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसमें रनिंग, आउटडोर स्पोर्ट्स, हाइकिंग, इनडोर स्पोर्ट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. दूसरी स्मार्टवॉच की तरह ये भी आपको फोन के नोटिफिकेशन को दिखाएगी. 

Advertisement

इस वजह से आपको हर मैसेज को पढ़ने के लिए अपने स्मार्टफोन को ओपन करने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा इसमें ड्रिंक वॉटर रिमाइंडर, स्टॉक मार्केट अपडेट, आइडल अलर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement