Advertisement

दिवाली सेल: 999 रुपये में खरीदें Noise के ईयरबड्स और 2499 रुपये में स्मार्टवॉच

Noise की दिवाली सेल 20 अक्टूबर से शुरू हो गई है. वियरेबल कंपनी की ये सेल 25 अक्टूबर 2021 को खत्म होगी. इस दौरान कंपनी अपने कुछ प्रोडक्ट्स पर 70 प्रतिशत तक छूट दे रही है.

Noise ColorFit Ultra Noise ColorFit Ultra
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • Noise की दिवाली सेल 20 अक्टूबर से शुरू हो गई है
  • ये सेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी है

Noise की दिवाली सेल 20 अक्टूबर से शुरू हो गई है. वियरेबल कंपनी की ये सेल 25 अक्टूबर 2021 को खत्म होगी. इस दौरान कंपनी अपने कुछ प्रोडक्ट्स पर 70 प्रतिशत तक छूट दे रही है. कंपनी सिर्फ डिस्काउंट ही नहीं दे रही है. बल्कि ग्राहकों को कुछ प्रोडक्ट्स पर कुछ प्रोडक्ट्स पर बैंक डिस्काउंट का भी फायदा मिलेगा. ये सेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी है.  

Advertisement

Noise ने एक स्टेटमेंट जारी कर रहा है कि ColorFit Ultra और ColorFit Brio जैसी स्मार्टवॉच को सस्ते में खरीदा जा सकता है. आपको बता दें ColorFit Brio को भारत में 2,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. फिलहाल इसकी बिक्री 2,599 रुपये में की जा रही है.

दूसरी तरफ Noise ColorFit Ultra की बात करें तो इसे भारत में 4,499 रुपये में लॉन्च किया गया था. सेल के दौरान ग्राहक इसे 3,299 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह आपको बता दें कि Air Buds Mini को भारत में 1,499 रुपये में लॉन्च किया गया था और फिलहाल इसकी बिक्री 999 रुपये में की जा रही है.

दूसरी तरफ Air Buds+ की बात करें तो भारत में इसकी लॉन्चिंग 1,999 रुपये में की गई थी. हालांकि, दिवाली सेल के दौरान ग्राहक इसे ऑफिशियल वेबसाइट से 1,799 रुपये में खरीद सकते हैं. सेल के दौरान HDFC क्रेडिट कार्ड होल्डर्स 10 प्रतिशत एडिशनल डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement

Noise ColorFit Ultra की बात करें तो इसमें 320×385 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.75-इंच TrueView डिस्प्ले मिलता है. साथ ही इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटर, मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर और स्टेप ट्रैकर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस वॉच में टोटल 60 स्पोर्ट्स देखने को मिलते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement