Advertisement

Noise Flair XL के नेकबैंड ईयरफोन्स लॉन्च, एक बार चार्ज होने पर 80-घंटे तक निभाएंगे साथ, जानें कीमत

Noise Flair XL हेडफोन्स को लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 1500 रुपये से कम रखी गई है. इसमें इम्प्रूव ऑडियो क्वालिटी के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं.

Noise Flair XL Noise Flair XL
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • सिंगल चार्ज पर 80-घंटे तक चल सकती है बैटरी
  • इस डिवाइस में दिए गए हैं कई फीचर्स

ऑडियो एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी Noise ने एक नए वायरलेस हेडफोन्स को लॉन्च किया है. इसका नाम कंपनी ने Noise Flair XL रखा है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 80-घंटे तक का साथ निभाती है. ये डिवाइस क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. 

Noise Flair XL नेकबैंड डिजाइन के साथ आता है. कई लोग अभी भी इस डिजाइन को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. हालांकि, ज्यादातर लोग ईन-ईयर डिजाइन को ज्यादा प्रीफर करते हैं. इसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है. 

Advertisement

Noise Flair XL के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Noise Flair XL में हाइपर सिंक फीचर दिया गया है. इससे ईयरबड्स से मैग्नेटिक ईयर टिप अटैचमेंट को सेपरेट करने पर आसानी से नए फोन से कनेक्ट किया जा सकता है. इससे यूजेबिलिटी और इर्गोनोनिक्स आसान हो जाती है. 

Noise Flair XL में कंपनी ने TruBass फीचर दिया है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये एनहेंसमेंट मोड है जो ईयरबड्स को लो फ्रीक्वेंसी रेंज या बेस रिस्पांस साउंड सिग्नेचर स्ट्रांग बेस प्रोवाइड करता है. इसके अलावा इस डिवाइस में एनवायरमेंटल साउंड रिडक्शन कैपिबिलिटी भी दी गई है. 

ये कॉल क्लियरिटी को इम्प्रूव करने के साथ म्यूजिक प्लेबैक के ऑडियो क्वालिटी को भी इम्प्रूव करता है. इस ईयरफोन में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.2 का सपोर्ट दिया गया है. ये डिवाइस IPX5 रेटिंग के साथ आता है. 

Advertisement

कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 80-घंटे तक साथ निभाती है. कंपनी ने ये भी कहा है कि इसे USB-C कनेक्टर से 10 मिनट चार्ज करने पर 15 घंटे तक प्लेबैक टाइम मिलता है. 

Noise Flair XL की कीमत

Noise Flair XL ईयरफोन्स को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इसे बिक्री के लिए उपलबध करवा दिया गया है. इस डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इसे चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसकी कीमत 1,499 रुपये रखी गई है. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement