Advertisement

Nokia 3210 भारत में लॉन्च, YouTube से लेकर UPI तक का सपोर्ट, कीमत 3999 रुपये

Nokia 3210 4G भारत में लॉन्च हो गया है. यह एक कीपैड वाला फोन है और इसमें UPI का फीचर मिलता है. यह फोन तीन कलर वेरिएंट में आता है. इसमें रियर पर कैमरा भी दिया है, जो LED Flash लाइट के साथ आता है. Amazon India पर यह फोन 3,999 रुपये में लिस्टेड किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Nokia 3210 4G (Photo: Amazon India) Nokia 3210 4G (Photo: Amazon India)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

भारत में नया फीचर फोन पेश हुआ है, जिसका नाम Nokia 3210 4G है. यह एक आइकॉनिक फीचर फोन है. अब यह लेटेस्ट अपडेट के साथ भारत में आ गया है. बताते चलें कि यह एक आइकॉनिक फोन है और भारत में यह पहले सेल होता था और अब यह दोबारा अपडेटेड फीचर्स के साथ सामने आया है. 

Nokia 3210 4G एक कीपैड फोन है. यह ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India और HMD eStore पर सेल के लिए लिस्टेड है. इसकी कीमत 3,999 रुपये है. इसमें UPI की सर्विस भी मिलती है, जिसकी मदद से यूजर्स कोड को स्कैन करके भी पेमेंट कर सकते हैं. 

Advertisement

तीन कलर वेरिएंट में मौजूद 

Nokia 3210 4G में कई लेटेस्ट फीचर का इस्तेमाल किया है. इसमें 4G का सपोर्ट और रियर पैनल पर कैमरा सेंसर भी दिया है. यह फोन तीन कलर वेरिएंट में आता है, जो Scuba Blue, Grunge Black और  Y2K Gold हैं. 

यह भी पढ़ें: Nokia ने लॉन्च किए तीन नए 4G फीचर फोन्स, YouTube समेत कई ऐप्स कर सकेंगे यूज

प्रीलोडेड हैं ये ऐप्स 

Nokia 3210 4G कुछ प्रीलोडेड ऐप्स के साथ आता है. इसमें Youtube, YouTube Shorts, News और Games आदि के ऐप्स मौजूद हैं. कंपनी ने इसमें क्लासिक गेम snake game दिया है. यह गेम अपने समय में काफी पॉपुलर रहा है और अभी भी कई लोग इसको प्ले करते हैं. 

Nokia 3210 4G के स्पेसिफिकेशन 

Nokia 3210 4G में 2.4 Inch का QVGA डिस्प्ले दिया है. इसमें  UniSoC T107 प्रोसेसर है. इस फोन में 64MP Ram दी है. यह फोन  S30+ सॉफ्टवेयर पर काम करता है. इसमें 128MB की स्टोरेज दी है. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32GB तक का कार्ड लगा सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Nokia मोबाइल बनाने वाली कंपनी लाई The Boring Phone, इसमें ट्रांस्पेरेंट डिजाइन

Nokia 3210 4G का कैमरा 

Nokia 3210 4G में 2MP का रियर कैमरा सेंसर दिया है, जो LED Flash लाइट के साथ आता है. इसमें 1,450mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज में 9.8 घंटे का टॉकटाइम बैकअप देती है. यह फोन 62 ग्राम का है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement