Advertisement

भारत में वापस आ रहा Nokia 3210, 108MP कैमरा समेत हो सकते हैं दमदार फीचर

Nokia 3210 फोन की भारत में वापसी होने जा रही है, जिसका टीजर HMD Global X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर शेयर किया है. Nokia 3210 अपने समय का एक पॉपुलर फोन था, जब भारतीय बाजार में नोकिया का राज था. रिपोर्ट में दावा किया है कि ये फोन 108MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च होगा. आइए इस आइकॉनिक फोन के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

यह Nokia Phone है. (Photo: unsplash) यह Nokia Phone है. (Photo: unsplash)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

Nokia 3210 फीचर फोन आपको याद होगा. ये अपने समय का काफी पॉपुलर हैंडसेट था. इसकी लॉन्चिंग 18 मार्च 1999 में की गई थी. इस हैंडसेट का भारत में काफी क्रेज था. अब यह फोन भारतीय बाजार में वापसी करने जा रहा है. इसकी जानकारी खुद Nokia Brand के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने दी. 

HMD Global कंपनी के पास नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग का लाइसेंस है. HMD Global ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके संकेत दिए हैं कि icon की वापसी होने जा रही है, इसके साथ #Nokiaphones का इस्तेमाल किया है. पोस्ट में एक लिंक भी पोस्ट किया है, जिससे HMD का एक पेज खुलता है. इसमें एक फोन को ब्लर करके दिखाया. 

Advertisement

25 साल पहले लॉन्च हुआ था Nokia 3210

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि यह टीजर है और अपनी एनवर्सिरी पर कंपनी भारत में Nokia 3210 से पर्दा उठा सकती है. यह पोस्ट 18 मार्च को शेयर किया है और Nokia 3210 की 25वीं एनिवर्सिरी है. यह फोन 18 मार्च 1999 में लॉन्च हुआ था. हालांकि अभी इसकी जानकारी नहीं है कि भारत में लॉन्च होने वाले Nokia 3210 का वही नाम होगा या फिर उसमें बदलाव किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ नया Nokia 5G फोन, मिलेगा 50MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी

HMD Global ने किया ये पोस्ट 

Nokia 3210 में मिल सकता है 108MP का कैमरा 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हैंडसेट को लेकर बीते महीने एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें दावा किया था कि नोकिया जल्द ही 108MP का कैमरा वाला फोन ला रहा है. यह फीचर Nokia 3210 में मिल सकता है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bye-Bye Nokia! कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, क्या एक बार फिर खत्म होगी नोकिया की कहानी?

भारत में किस दिन होगा लॉन्च? 

Nokia 3210 भारत में किस दिन लॉन्च होगा, उसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. X प्लेटफॉर्म पर किए गए पोस्ट में भी किसी डेट या टाइमलाइन का जिक्र नहीं किया है. जल्द ही इस फोन को लेकर और ऑफिशियल डिटेल्स सामने आएंगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement