Advertisement

Nokia T10 की कीमत लीक, भारत में जल्द होगा लॉन्च, Amazon पर हुआ स्पॉट

Nokia T10 Leaks: नोकिया जल्द ही भारत में नया टैबलेट लॉन्च कर सकता है. इसे Amazon लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है. कंपनी का यह टैबलेट बजट सेगमेंट का डिवाइस होगा. इसमें आपको 8-inch का डिस्प्ले, Android 12 और 8MP कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे. नोकिया ने इसकी लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है.

Nokia T10 की डिटेल्स लीक Nokia T10 की डिटेल्स लीक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

Nokia भारत में एक सस्ता टैबलेट लॉन्च करने वाला है. ब्रांड ने इस साल जुलाई में ग्लोबल मार्केट में Nokia T10 टैबलेट को लॉन्च किया था. कंपनी अब इसे भारत में लॉन्च कर सकती है. नोकिया के इस टैबलेट को Amazon India पर स्पॉट किया गया है. उम्मीद है कि कंपनी इस एंट्री लेवल बजट वाले टैबलेट को भारत में जल्द लॉन्च करेगी. 

Advertisement

कंपनी ने आधिकारिक रूप से टैबलेट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है. Amazon सेल लिस्टिंग में जो प्राइस सामने आया है, वो बहुत ही कॉम्पिटिटिव है. आइए जानते हैं इस टैबलेट की कीमत और दूसरे फीचर्स. 

Nokia T10 की कीमत 

ये टैबलेट Amazon India या नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है. हालांकि, Amazon India की लीक लिस्टिंग में इसका प्राइस 11,999 रुपये स्पॉट किया गया है. यूरोप में यह टैबलेट पहले ही लॉन्च हो चुका है.

कंपनी ने इसे दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. ग्लोबल मार्केट में डिवाइस Wi-Fi और Wi-Fi + 4G वेरिएंट में आता है. भारत में किस वेरिएंट में लॉन्च होगा इसकी जानकारी अभी नहीं है. उम्मीद है कि यह टैबलेट भारत में जल्द ही लॉन्च होगा.  

क्या हैं स्पेसिफिकेशंस? 

Nokia T10 में 8-inch का LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 1280x800 पिक्सल रेज्योलुशन के साथ आता है. डिवाइस को Netflix HD सर्टिफिकेशन मिला है. टैबलेट में Unisoc T606 चिपसेट दिया गया है और ये Android 12 पर काम करता है. कंपनी की मानें तो इसमें 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट और दो साल का OS अपडेट मिलेगा. 

Advertisement

इसमें 32GB और 64GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है. टैबलेट 3GB RAM और 4GB RAM के दो वेरिएंट में आता है. इसे पावर देने के लिए 5250mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 8MP का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 2MP का सेल्फी कैमरा दिया है. नोकिया टैबलेट ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm ऑडियो सॉकेट, Wi-Fi और IPX2 रेटिंग मिलती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement