Advertisement

Nokia ने लॉन्च किया सस्ता टैबलेट, कम कीमत में मिलेगी बड़ी स्क्रीन, जानिए क्या हैं फीचर्स

Nokia T10 Price In India: नोकिया ने भारत में नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है. इस टैबलेट को कंपनी ने अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च किया है, जिसमें 8-inch की स्क्रीन मिलेगा. टैबलेट दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आता है, जिसे आप Amazon और ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस टैबलेट की कीमत और दूसरे खास फीचर्स.

Nokia T10 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स Nokia T10 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

नोकिया ने आखिरकार भारत में अपना नया और अफोर्डेबल टैबलेट Nokia T10 लॉन्च कर दिया है. दिलचस्प ये है कि नोकिया का ये प्रोडक्ट Nokia T20 का सक्सेसर है, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था. डिजाइन के मामले में कंपनी कोई खास बदलाव नहीं किया है, दोनों टैबलेट एक जैसे ही हैं. नए टैबलेट में स्क्रीन छोटी और बेजल ज्यादा है. 

स्क्रीन साइज में आपको जरूर अंतर देखने को मिलेगा. जहां Nokia T20 का स्क्रीन साइज 10.4-inch था. वहीं Nokia T10 में आपको 8-inch का डिस्प्ले मिलेगा. नोकिया ने इस टैबलेट को ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया था.

Advertisement

भारत में लॉन्च हुए नोकिया टैबलेट का सीधा मुकाबला Realme Pad Mini और Oppo Tablet से होगा. हालांकि, कंपनी ने इसका LTE वेरिएंट लॉन्च नहीं किया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स. 

Nokia T10 की कीमत 

नोकिया का ये टैबलेट ब्लू कलर फिनिश के साथ आता है. इसमें आपको दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मिलता है. इसके बेस वेरिएंट यानी 3GB RAM + 32GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन की कीमत 11,799 रुपये है.

वहीं 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,799 रुपये है. इस डिवाइस को आप Amazon और नोकिया की आधिकारिक साइट से खरीद सकते हैं. कंपनी की मानें तो जल्द ही इसका LTE वेरिएंट भी भारत में लॉन्च होगा. 

Nokia T20 स्पेसिफिकेशन्स 

कंपनी ने इस टैबलेट को बजट फ्रेंडली कंज्यूमर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है. इसमें आपको 8-inch का डिस्प्ले मिलेगा. टैबलेट Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ आता है. डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर काम करता है. हालांकि, कंपनी ने ये नहीं बताया है कि टैबलेट को Android 12L का अपडेट मिलेगा या नहीं, जिसे गूगल ने खासतौर पर बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइसेस के लिए तैयार किया है. 

Advertisement

अच्छी बात ये है कि यूजर्स को इस टैबलेट में क्लीन यूजर्स एक्सपीरियंस मिलेगा. इसमें कोई भी ब्लोवेयर नहीं मिलेगा. डिस्प्ले की ब्राइटनेस 450Nits की है. रियर साइड में 8MP का कैमरा मिलेगा, जबकि फ्रंट में कंपनी ने 2MP का सेंसर दिया है.

इसके अलावा यूजर्स को स्टीरियो स्पीकर, बायोमैट्रिक्स फेस अनलॉक, IPX2 और गूगल किड्स स्पेस जैसे फीचर्स मिलेंगे. डिवाइस को पावर देने के लिए 5250mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement