Advertisement

Nokia लेकर आ रहा है मजबूत स्मार्टफोन, कवर लगाने की जरूरत नहीं होगी

Nokia एक मजबूत स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी के टीजर के मुताबिक इस स्मार्टफोन में कवर लगाने की जरूरत नहीं होगी.

Nokia Nokia
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • HMD Global एक मजबूत स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है.
  • कंपनी के मुताबिक नोकिया के इस फोन में कवर की जरूरत नहीं होगी.

Nokia को मजबूत मोबाइल फोन्स बनाने के लिए काफी पहले से जाना जाता है. हालांकि कुछ सालों तक कंपनी मार्केट से बाहर रही है. वापसी के बाद कंपनी ने कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं और कंपनी को सफलता भी मिली है. अब कंपनी कुछ नया करने की तैयारी में है. 

दरअसल नोकिया के स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने एक टीजर जारी किया है. कंपनी के मुताबिक नोकिया का अगला स्मार्टफोन ऐसा होगा जिसमें कवर लगाने की जरूरत ही नहीं होगी. 

Advertisement

कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीजर से ये क्लियर है कि ये स्मार्टफोन रगेड होगा. पिछले कुछ समय से Nokia XR20 के बारे में डीटेल्स सामने आए हैं. उम्मीद की जा रही है कि नोकिया का ये रगेड स्मार्टफोन Nokia XR20 ही होगा. 

कंपनी इस स्मार्टफोन को 27 जुलाई को लॉन्च करेगी. कंपनी के टीजर की बात करें तो यहां एक हाथ दिख रहा है जिसमें एक फोन है. इस फोन के साथ कवर भी लगा है. इस कवर के ऊपर लिखा है कि नए नोकिया फोन में आपको अब कभी कवर यूज करने की जरूरत नहीं होगी. 

कंपनी ने ये नहीं बताया है कि ये स्मार्टफोन कौन सा होगा. इस फोन में राउंड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें चार सेंसर्स हैं. ये Zeiss के होंगे, क्योंकि काफी पहले से कंपनी Zeiss के लेंस यूज कर रही है. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक Nokia XR20 कंपनी के Nokia X20 का हाई एंड वेरिएंट हो सकता है. इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया जाएगा. यही प्रोसेसर Nokia X20 में भी दिया गया है. 

Nokia XR20 में 4GB रैम दिया जा सकता है. इस फोन में Android 11 दिया जाएगा और कंपनी तीन साल तक अपडेट दे सकती है. इसमें सिक्योरिटी पैच भी शामिल हैं. 

ये फोन देखने में Nokia X20 से मिलता जुलता ही होगा, लेकिन इसे कंपनी ड्यूरेबल बना कर पेश करेगी. दरअसल इस फोन से कंपनी ऐसे कस्टमर्स को टारगेट करना चाहती है जो फोन ज्यादा गिराते हैं या फिर ऐसी जगहों पर रहते हैं जहां रगेड फोन की जरूरत होती है. 

आने वाले कुछ समय में इस फोन के बारे में और भी जानकारियां सामने आ सकती हैं. फिलहाल ये साफ नहीं है कि इसे कंपनी भारतीय मार्केट में कब लॉन्च कर रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement