Advertisement

Nothing Phone 1 का ऐलान, कंपनी ने कहा, हम बनेंगे iPhone का विकल्प, पेश किया गया Nothing OS भी

Nothing Phone 1: नथिंग ने The Truth इवेंट के दौरान अपने पहले स्मार्टफोन का ऐलान कर दिया है. हालांकि फोन लॉन्च नहीं किया गया है और ये इसी साल गर्मी में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसके बारे में कुछ बताया है.

Nothing OS Nothing OS
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST
  • Nothing Phone 1 का ऐलान, जल्द होगा लॉन्च
  • Nothing Phone 1 का डिजाइन होगा दूसरों से अलग: दावा

नथिंग ने स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री का ऐलान कर दिया है. नथिंग के सीईओ कार्ल पेई ने The Truth इवेंट में कहा है कि Nothing के स्मार्टफोन्स iPhone को टक्कर देंगे और उससे बेहतर होंगे. 

इवेंट में Nothing के सीईओ Carl Pei ने नए जेनेरेशन iPhone पर तंज कसते हुए कहा कि अब एक तरह के एक जैसे दिखने वाले ही स्मार्टफोन आ रहे हैं. इसलिए नथिंग ने तय किया है कि इनोवेशन के पथ पर आगे बढ़ेंगे ओर कुछ ऐसा लेकर आएंगे जो iPhone पर भी भारी पड़ेगा. 

Advertisement

इस इवेंट में कंपनी ने Nothing OS का भी ऐलान किया है. ये Android बेस्ड होगा और इसमें किसी तरह के प्री इंस्टॉल्ड ऐप्स नहीं दिए जाएंगे. कंपनी ने इस ओर भी इशारा किया है कि ये स्टॉक एंड्रॉयड की तरह ही एक्स्पीरिएंस देगा. 

Nothing OS का डिजाइन सिंपल होगा, लेकिन इसमें दूसरे डिवाइस के साथ कनेक्टिविटी को आसान और सीमलेस किया गया है. कंपनी ने कहा है कि Nothing अपने इकोसिस्टम पर काम कर रही है. जिस तरह ऐपल का इकोसिस्टम है उसी तरह से नथिंग भी अपने इकोसिस्टम पर काम कर रहा है. 

गौरतलब है कि Nothing Phone 1 इस कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट होगा. इससे पहले कंपनी ने Nothing Ear 1 TWS ईयरबड्स लॉन्च किए हैं. एक टीजर जारी किया गया जिससे इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ हिंट्स मिलते हैं. 

Advertisement

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने भी Nothing Phone 1 के लिए लैंडिंग पेज तैयार कर लिया है. हालांकि यहां भी इसके बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं है. लेकिन ये साफ है कि भारत में कंपनी ने इसे बेचने के लिए फिर से फ्लिपकार्ट के साथ ही करार किया है. 

फोन के बैक पैनल कई लाइट स्ट्रिप्स दी जा सकती हैं. चूंकि कंपनी ने पहले ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले ईयरबड्स लॉन्च किए हैं, इसलिए पहले ये भी खबर आ रही थी कि कंपनी अपने फोन को भी ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ लॉन्च कर सकती है. 

Nothing Phone 1 को कंपनी इसी साल गर्मी में लॉन्च करेगी. डेट का ऐलान नहीं किया गया है और ना ही फोन के डिजाइन के बारे में कुछ खास बताया गया है. 

Nothing ने ये साफ किया है कि फोन का डिजाइन काफी अलग होगा और इनोवेशन की नई परिभाषा लिखेगा. ये भी बताया गया है कि Nothing Phone 1  में Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर दिया जाएगा. 

Nothing OS की बात करें तो ये दरअसल Android पर तैयार किया गया कस्टम मोबाइल ओएस है. कंपनी ने दावा किया है कि ये कस्टम ओएस काफी स्मूदम होगा और दूसरे डिवाइस के साथ इसकी कनेक्टिविटी बेहद फास्ट होगी. 

कंपनी ने कहा है कि इनमें तीन साल तक अपडेट्स मिलेंगे, जबकि चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाते रहेंगे. देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी कैसे iPhone से टक्कर ले पाती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement