Advertisement

Nothing Phone 1 पर आया अपडेट, अब Jio 5G का मिलेगा सपोर्ट, साथ में हुए हैं कई बदलाव

Nothing Phone 1 Update: नथिंग ने अपने पहले फोन यानी Nothing Phone 1 के लिए नया OTA अपडेट जारी किया है. इस अपडेट के बाद यूजर्स को Jio 5G का भी सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा फोन के लॉन्चर, कैमरा और दूसरे फीचर्स को भी बेहतर किया गया है. ये अपडेट OTA के जरिए रिलीज किया गया है.

Nothing Phone 1 पर आया नया अपडेट, अब चलेगा जियो 5G सपोर्ट Nothing Phone 1 पर आया नया अपडेट, अब चलेगा जियो 5G सपोर्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

Nothing Phone 1 के लिए कंपनी ने नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है. इस अपडेट में यूजर्स को कई नए फीचर्स के साथ Jio 5G सपोर्ट भी मिलेगा. यानी अब Nothing Phone 1 पर भी Jio 5G का सपोर्ट मिलेगा. नथिंग ओएस भारत और दूसरे मार्केट में रिलीज किया गया है, जिसमें कैमरा स्टेबिलिटी को भी बेहतर किया गया है. 

Advertisement

लेटेस्ट अपडेट यूजर्स को OTA के जरिए मिल रहा है. जैसे ही आपको नए सॉफ्टवेयर अपडेट का मैसेज आएगा आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं. वैसे आप लेटेस्ट अपडेट को मैन्युअल तरीके से भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोन की Setting ऑप्शन में जाना होगा. यहां System Update का ऑप्शन मिलेगा. 

कई नए फीचर्स मिलेंगे

आधिकारिक चेंजलॉग की मानें तो Nothing Phone 1 अब Google AR Core सपोर्ट करेगा. इस किट को गूगल ने डेवलप किया है, जिसकी मदद से फोन पर AR ऐप्लिकेशन्स को रन कराया जा सकता है. नथिंग ने कुछ अन्य बदलाव भी नए अपडेट में जोड़े हैं.

इसमें बेहतर लॉन्चर और रिकॉर्डिंग लाइट इंडिकेटर शामिल है. अन्य फीचर्स की बात करें तो Android 12 पर बेस्ड Nothing OS 1.1.6 में यूजर्स को अब पहले से ज्यादा स्क्रीन ब्राइनेस मिल रही है.

Advertisement

HDR कंटेंट देखने पर स्क्रीन की ब्राइटनेस अपने आप बढ़ जा रही है. कंपनी ने पहले ही बताया था कि उन्होंने फोन की ब्राइटनेस को 700Nits पर कैप किया है. इसके अलावा कंपनी के कई नए फीचर्स भी जोड़े हैं. 

अब मिलेगा Jio 5G का सपोर्ट 

जैसा की पहले ही बताया गया है Jio 5G का सपोर्ट अब स्मार्टफोन पर मिलने लगा है. इसका मतलब है कि दिल्ली, मुंबई, कोलोकाता, चेन्नई और वाराणसी में रहने वाले Nothing Phone 1 यूजर्स अब जियो 5G यूज कर सकेंगे.

हाल में ही कुछ अन्य स्मार्टफोन कंपनियों ने भी OTA अपडेट जारी किया है. ऐपल आईफोन में भी फिलहाल 5G का ऑप्शन नहीं आ रहा है. कंपनी जल्द ही इसे लाइव कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement