Advertisement

Nothing Phone यूजर्स को मिला न्यू ईयर का तोहफा, फोन में आया एक खास फीचर

Nothing OS 3.0 Android 15 Update: अगर आप नथिंग फोन यूजर हैं, तो आपको अब एक खास फीचर फोन में मिलेगा. कंपनी ने सर्किल टू सर्च फीचर को अपने स्मार्टफोन्स के लिए रिलीज कर दिया है. ये फीचर Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3.0 अपडेट में मिलेगा. कंपनी ने लेटेस्ट अपडेट को रोलआउट कर दिया है, जो सभी यूजर्स तक धीरे-धीरे पहुंच रहा है.

Nothing Phones के लिए नया अपडेट हुआ जारी Nothing Phones के लिए नया अपडेट हुआ जारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

Nothing ने अपने स्मार्टफोन्स के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है. Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3.0 को कंपनी ने पिछले हफ्ते ही रोलआउट किया है. इस अपडेट में कंपनी ने कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जो अभी तक कुछ फ्लैगशिप एंड्रॉयड फोन्स में मिल रहे थे. 

हम बात कर रहे हैं सर्किल टू सर्च जैसे फीचर्स की. Nothing Phone 2, Phone 2a और Phone 2a Plus के लिए ब्रांड ने नया अपडेट जारी किया है. सर्किल टू सर्च फीचर को इस साल की शुरुआत में Galaxy S24 सीरीज के साथ इंट्रोड्यूस किया गया था. 

Advertisement

Nothing के फोन्स में मिलेगा सर्किल टू सर्च 

जैसा कि पहले ही बताया गया है ये फीचर Nothing Phone 2, Phone 2a और Phone 2a Plus में मिलेगा. जहां Phone 2 और Phone 2a यूजर्स को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर का स्टेबल वर्जन मिलेगा. वहीं Phone 2a Plus यूजर्स को Nothing OS 3.0 का बीटा अपडेट मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Flipkart Sale में ऑफर, Nothing Phone 2a पर इतने हजार का डिस्काउंट

इसके अतिरिक्त नथिंग के दूसरे फोन्स पर इस फीचर का अपडेट नहीं मिलेगा. कंपनी ने CMF Phone 1 को इस साल बजट रेंज में लॉन्च किया है, लेकिन इस फोन में ये फीचर फिलहाल तो नहीं मिल रहा है. 

कैसे यूज कर सकते हैं ये फीचर? 

सबसे पहले आपको ध्यान देना होगा आपका फोन सही बिल्ड नंबर पर काम कर रहा है. इस फीचर के काम करने के लिए Phone 2 पर Pong-V3.0-241207-0124, Phone 2a पर Pacman-V3.0-241210-2057, Phone 2a Plus पर PacmanPro-V3.0-241126-1448 बिल्ड होना चाहिए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Nothing का CMF 1 फोन क‍ितना अलग, खरीदना क‍ितना वर्थ? Review में जानें सब

आप फोन की सेटिंग में जाकर इसे चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग, फिर अबाउट फोन, सॉफ्टवेयर पर जाना होगा. यहां आपको बिल्ड नंबर का ऑप्शन मिल जाएगा. एक बार जब आपका डिवाइस अपडेट हो जाए, तो आपको सेटिंग में वापस जाना होगा. 

यहां आपको स्पेशल फीचर> गेस्चर्स> नेविगेशन मोड> सर्किल टू सर्च पर क्लिक करना होगा. अगर आपको अपडेट के बाद भी ये फीचर नहीं मिल रहा है, तो आपको फोन को रिबूट करना होगा. अगर ये फीचर दिख रहा है, तो आप होम बटन को लॉन्ग प्रेस करके या नेविगेशन बार को लॉन्ग प्रेस करके इसे एक्टिवेट कर सकते हैं. 

इसके बाद आपको जिस चीज के बारे में सर्च करना है, उसे सर्किल करना होगा और काम हो जाएगा. गूगल आपको सर्किल की गई चीज के बारे में इंटरनेट पर मौजूद जानकारी दे देगा. नथिंग ने फिलहाल ये कन्फर्म नहीं किया है कि ये फीचर उसके दूसरे डिवाइसेस पर मिलेगा या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement