Advertisement

Nothing ला रहा अपना सबसे सस्ता फोन, CMF ब्रांड के साथ होगा लॉन्च, लीक हुईं डिटेल्स

Nothing CMF Phone 1 Leaks: नथिंग ने हाल में ही स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री की है. कंपनी ने अब तक तीन फोन्स को लॉन्च किया है. अब Nothing एक सस्ता फोन लॉन्च करने की तैयारी में है, लेकिन ये फोन नथिंग के सब-ब्रांड CMF के नाम से लॉन्च होगा. कंपनी CMF Phone 1 लॉन्च कर सकती है, जिसकी कुछ डिटेल्स लीक हुई हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Nothing एक सस्ता फोन CMF ब्रांडिंग के साथ लॉन्च कर सकता है. Nothing एक सस्ता फोन CMF ब्रांडिंग के साथ लॉन्च कर सकता है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

Nothing अपने सब-ब्रांड CMF में बजट एक्सेसरीज लॉन्च कर चुका है. अब कंपनी इस ब्रांड के तहत एक स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. इस फोन का नाम CMF Phone 1 होगा. ये एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन होगा. इसके साथ ही ब्रांड कम कीमत वाले डिवाइसेस की कैटेगरी में भी एंट्री करेगी. 

ब्रांड अपना सबसे सस्ता फोन लॉन्च कर सकता है. 91मोबाइल्स ने इसकी डिटेल्स को शेयर किया है. लीक रिपोर्ट्स में CMF Phone 1 की कीमत और फीचर्स से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आई हैं. आइए जानते हैं इस डिवाइस में क्या कुछ खास हो सकता है. 

Advertisement

CMF Phone 1 की कीमत कितनी होगी? 

फोन के कॉन्फिग्रेशन के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है. लीक रिपोर्ट की मानें, तो CMF Phone 1 की शुरुआती कीमत 12 हजार रुपये हो सकती है. ये Nothing के सबसे सस्ते हैंडसेट Phone 2a से लगभग आधी होगी. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 23,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. 

यह भी पढ़ें: कैसा है Zapbox का अफोर्डेबल Mixed Reality Headset, देखें Review

लीक हुईं कई डिटेल्स 

CMF Phone 1 प्लास्टिक बॉडी के साथ आएगा. प्लास्टिक का इस्तेमाल करके कंपनी इसकी कीमत को कम रख सकेगी. वहीं फ्रंट में कंपनी गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दे सकती है. हालांकि, इसके बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है. ये फोन तीन कलर ऑप्शन- ऑरेंज, वॉइट और ब्लैक में आएगा. 

स्मार्टफोन में 6.5-inch की स्क्रीन दी जा सकती है. ये स्क्रीन साइज एक बैलेंस्ड ऑप्शन है. इसमें आपको कॉम्पैक्ट या बड़ी स्क्रीन दोनों में कोई भी फैक्टर नहीं दिखेगा. कैमरा कॉन्फिग्रेशन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. रियर साइड में कंपनी सिर्फ सिंगल कैमरा दे सकती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Nothing ने लॉन्च किए दो नए ईयरबड्स, क्या है खासियत, जानने के ल‍िए देखें Review

ये डिवाइस MediaTek Dimesity 5G प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें Nothing OS मिलेगा, लेकिन कंपनी सभी फीचर्स नहीं देगी. स्मार्टफोन को 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट और 3 साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिलेगा. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी सकती है. इसमें 33W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement