Advertisement

गेमर्स के लिए खास Nubia Red Magic 7S Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, दिए गए हैं दमदार फीचर्स, जानें कीमत

Nubia RedMagic 7S Pro Lauched: Red Magic 7S Pro को कंपनी ने पेश कर दिया है. ये गेमिंग स्मार्टफोन है. इनमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इस फोन को पहले चीन में लॉन्च किया गया था. अब इसे ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया गया है. जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स.

Nubia RedMagic 7S Pro Nubia RedMagic 7S Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST
  • फोन में दिया गया है Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर
  • 5000mAh बैटरी के साथ आता है ये गेमिंग फोन

Nubia Red Magic 7S Pro गेमिंग स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इसके बारे में इस महीने की शुरुआत में इसे चीनी बाजार में पेश किया गया था. इसमें 6.8-इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन 1080x2400 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. 

इस फोन की खास बात इसका फ्रंट कैमरा है. फोन में अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दिया गया है. Nubia Red Magic 7S Pro में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर 18GB रैम के साथ दिया गया है. Nubia Red Magic 7S Pro के ग्लोबल वैरिएंट में 5000mAh की बैटरी दी गई है. 

Advertisement

Nubia Red Magic 7S Pro की कीमत और उपलब्धता

Nubia Red Magic 7S Pro की कीमत 729 डॉलर (लगभग 59,000 रुपये) रखी गई है. ये कीमत इसके 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले Obsidian वर्जन के लिए है. हालांकि, Mercury और Supernova मॉडल्स इस स्मार्टफोन का 18GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 899 डॉलर (लगभघ 72,000 रुपये) रखी गई है. 

Nubia RedMagic 7S Pro को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बेचा जाएगा. इसकी सेल 9 अगस्त से शुरू होगी. 

Nubia Red Magic 7S Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Nubia Red Magic 7S Pro के ग्लोबल वैरिएंट में 6.8-इंच की फुल-HD+ स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 960Hz मल्टी-फिंगर टच सैंपलिंग रेट के साथ दी गई है. इस हैंडसेट में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. 

Advertisement

इस स्मार्टफोन में 10-लेयर मल्टीडायमेंशनल कूलिंग सिस्टम दिया गया है. जिसे कंपनी ने ही डेवलप किया है. Mercury और Supernova मॉडल्स में इनबिल्ट फैन RGB LED लाइट्स के साथ दिए गए हैं. इस फोन में Red Core 1 डेडिकेडेट गेमिंग चिप भी दिया गया है. 

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एक 2-मेगापिक्सस का कैमरा दिया गया है. फोन में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 5000mAh डुअल सेल बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement