Advertisement

14 अक्टूबर को OnePlus का बजट वायरलेस इयरफोन्स होगा लॉन्च, टीज़र जारी

OnePlus 14 अक्टूबर को कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकता है. OnePlus 8T भी इसी दिन लॉन्च किया जाएगा. इसी दौरान कंपनी एक बजट वायरलेस इयरफोन्स भी लॉन्च कर सकती है.

OnePlus TWS (Photo for representation) OnePlus TWS (Photo for representation)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST
  • OnePlus Buds Z इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है.
  • OnePlus Buds Z कंपनी का अफोर्डेबल इयरफोन्स होंगे
  • 14 अक्टूबर को कंपनी आयोजित कर रही है लॉन्च इवेंट

OnePlus ने अफोर्डेबल इयरफोन्स का लॉन्च डेटा कन्फर्म कर दिया है. इस चीनी कंपनी ने एक ट्वीट में आने वाले इयरफोन्स का टीज़र पोस्ट किया है. ये संभवतः OnePlus Buds Z होगा और इसे 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जा रहा है.

ट्विटर पर पोस्ट किए गए इमेज में इयर बड देखा जा सकता है. यहां लिखा है, ‘new world of sound’.  सिलिकॉन टिप को एनलार्ज करके कंपनी ने टीजर बनाया है.

Advertisement

हालाँकि टीज़र में OnePus Buds Z का नाम नहीं लिखा है. लेकिन काफ़ी समय से ये रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कंपनी एक OnePlus Buds Z नाम से अफोर्डेबल इयरफोन्स लॉन्च कर सकती है.

हाल ही में टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने एक ट्वीट में कहा था कि 14 अक्टूबर को OnePlus पाँच नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है. चूँकि इसी दिन कंपनी OnePlus 8T भी लॉन्च कर रही है, इसलिए ये उम्मीद की जा रही है.

14 अक्टूबर को OnePlus 8T लॉन्च किया जाएगा और इसी के साथ कंपनी OnePlus Bud Z वायरलेस इयरफोन्स भी लॉन्च कर सकती है.

OnePlus Bud Z की ख़ासियत क्या होगी फ़िलहाल ये साफ़ नहीं है. उम्मीद की जा रही है कि इसका डिज़ाइन OnePlus Buds TWS से मिलता जुलता होगा और इसका ही लाइट वर्जन होगा.

Advertisement

ग़ौरतलब है कि भारत में इन दिनों ट्रू वायरलेस इयरफोन्स का ट्रेंड बढ़ रहा है. लगभग हर कंपनियों ने ट्रू वायरलेस इयरफोन्स लॉन्च किए हैं और भारत में बजट सेग्मेंट काफ़ी पॉपुलर है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement