Advertisement

OnePlus 12R Genshin Impact Edition लॉन्च, इसमें है नया डिजाइन, वॉलपेपर और बहुत कुछ, ये है कीमत

OnePlus 12R Genshin Impact Edition लॉन्च हो गया है. ओरिजनल OnePlus 12R की तुलना में स्पेशल एडिशन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. स्पेशल एडिशन में यूजर इंटरफेस (UI) में कुछ क्रिएटिव आइकन का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें न्यू वॉलपेपर और इंटरफेस को पर्पल कलर से पेंट किया गया है. आइए इसकी कीमत, फीचर्स और अन्य डिटेल्स को जानते हैं.

OnePlus 12R Genshin Impact एडिशन भारत में लॉन्च. OnePlus 12R Genshin Impact एडिशन भारत में लॉन्च.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

OnePlus 12R Genshin Impact Edition लॉन्च हो गया है, जो OnePlus 12R का हिस्सा है. OnePlus 12R को भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. ये स्पेशल एडिशन का डिजाइन लेटेस्ट पॉपुलर गेम Genshin से इंस्पायर है. ओरिजनल OnePlus 12R के साथ तुलना करें तो से करें तो स्पेसिफिकेशन को लगभग एक जैसा ही रखा है, लेकिन इंटरफेस, आउटर कलर और कई चीजों में बदलाव किया गया है. 

Advertisement

OnePlus 12R के स्पेशल एडिशन में कई स्पेशल एलिमेंट हैं. इसके यूजर इंटरफेस में कुछ क्रिएटिव आइकन का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें न्यू वॉलपेपर और इंटरफेस को पर्पल कलर से पेंट किया गया है. OnePlus 12R Genshin Impact Edition के साथ यूजर्स कस्टमाइज चार्जर, एक फोन स्टैंड और रिडिजाइन SIM इजेक्टर टूल देखेंगे.  

OnePlus 12R Genshin Impact Edition की कीमत 

OnePlus 12R Genshin Impact Edition को जो लोग खरीदना चाहते हैं, उन्हें 49,999 रुपये खर्च करने होंगे. इस कीमत में यूजर्स को 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. याद दिला दें कि ओरिजन वर्जन की कीमत 39,999 रुपये होगी. इस हैंडसेट की ओपेन सेल 19 मार्च से शुरू होगी. 

यह भी पढ़ें: 'स्मार्टफोन जॉम्बी' से सावधान, बेंगलुरू में लगा साइनबोर्ड, जानिए क्यों हो रहा वायरल?

OnePlus 12R Genshin Impact के स्पेसिफिकेशन 

OnePlus 12R में 6.78-inch Oriental AMOLED LTPO स्क्रीन दिया है, जो 1264 x 2780 पिक्सल रेजोल्यूशन पर चलता है. इसमें  4500Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. यह हैंडसेट 120Hz Adaptive Refresh Rate के साथ आता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2  की कॉटिंग की है. 

Advertisement

OnePlus 12R का प्रोसेसर और रैम 

OnePlus 12R में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इस प्रोसेसर को साल 2023 में कई फ्लैगशिप फोन में इस्तेमाल किया जा चुका है. इस मोबाइल में 16GB की LPDDR5x RAM और 1TB UFS 4.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. 

OnePlus 12R का कैमरा सेटअप 

OnePlus 12R मे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा  50-megapixel Sony IMX890 सेंसर है, जो  f/1.8 लेंस और OIS सेंसर दिया है. सेकेंडरी कैमरा 8MP का है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. तीसरा कैमरा 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया है.  सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16-megapixel का सेंसर है. 

यह भी पढ़ें: Spam Calls से परेशान, स्मार्टफोन यूजर्स करें ये काम, ऑटोमैटिक हो जाएंगी ब्लॉक

इसमें है 100W SuperVOOC का Fast Charger

OnePlus 12R में 5500mAh की बैटरी दी है, जो 100W  SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है. हालांकि इस पर IP68 रेटिंग की जानकरी नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement