Advertisement

OnePlus 13 की लॉन्च डेट कंफर्म, दिवाली वाले दिन होगा लॉन्च, ऐसा होगा कैमरा और फीचर्स

OnePlus 13 लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है. यह हैंडसेट चीन में 31 अक्टूबर को लॉन्च होगा. भारत में इस दिन दिवाली भी मनाई जाएगी. OnePlus 13 का डिजाइन OnePlus 12 के जैसा है, हालांकि कुछ बदलाव जरूर देखने को मिलेंगे. OnePlus 13 के चारों तरफ किनारों पर मैटेलिक फिनिश का इस्तेमाल किया है, जो इसको ना सिर्फ प्रीमियम बनाता है, बल्कि इसे ड्यूरेबल भी बनाता है.

OnePlus 13 चीन में 31 अक्टूबर को लॉन्च होगा. OnePlus 13 चीन में 31 अक्टूबर को लॉन्च होगा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

OnePlus 13 की लॉन्चिंग को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे और अब कंपनी ने खुद कंफर्म कर दिया है कि यह फ्लैगशिप हैंडसेट 31 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रहा है. इस लॉन्च डेट की जानकारी कंपनी ने शेयर की है. यह हैंडसेट अभी चीन में लॉन्च होगा, उसके बाद इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि भारत में कब लॉन्च होगा, उसकी कोई ऑफिशियल डेट का ऐलान नहीं किया है. 

Advertisement

इस अनाउंसमेंट के साथ कंपनी के अपकमिंग हैंडसेट OnePlus 13 के डिजाइन और कलर वेरिएंट से खुलासा हो गया है. इस अपकमिंग हैंडसेट का डिजाइन पुराने हैंडसेट यानी OnePlus 12 के जैसा होगा, लेकिन थोड़ा सा बदलाव जरूर देखने को मिलेगा. 

OnePlus 13 तीन कलर वेरिएंट में आएगा 

OnePlus 13 तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जो White Dawn, Obsidian Black और Blue Moment है. टीजर देखकर पता चलता है कि इसमें एक Circular Island Frame मॉड्यूल होगा. इसमें तीन कैमरा लेंस होंगे और एक LED फ्लैश लाइट दी है. कैमरा मॉड्यूल पर एक होरिजोन्टल लाइन दी है. Hasselblad की ब्रांडिंग के लिए H का लोगो लगाया है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus 13 की पहली फोटो आई सामने, खास फीचर्स के साथ लॉन्च होगा फोन, लीक हुई डिटेल्स

OnePlus 13 को बनाया प्रीमियम और ड्यूरेबल 

OnePlus 13 का टीजर फोटो देखने के पता चलता है कि इसमें चारों तरफ मैटेलिक फिनिश का इस्तेमाल किया है, जो इस हैंडसेट को काफी प्रीमियम बनाता है और इसकी ड्यूरेबिलिटी को भी बेहतर करेगा. OnePlus 12 की तुलना में OnePlus 13 के अंदर कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे. इसमें प्रोसेसर से लेकर कैमरा सेंसर तक शामिल होंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: iPhone 16 जैसे फीचर के साथ आएगा OnePlus 13, लीक हुईं डिटेल्स

मिलेगा दमदार डिस्प्ले और फास्ट फिंगरप्रिंट स्कैनर 

अब तक मीडिया रिपोर्ट्स में इस हैंडसेट को लेकर कई दावे सामने आ चुके हैं. आज आपको कुछ लीक्स फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. OnePlus 13 में 2K रेजोल्यूशन का स्क्रीन इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा, जो काफी फास्ट काम करेगा. 

OnePlus 13 में मिलेगा फिंगरप्रिंट स्कैनर 

OnePlus 13 में 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है और 50W का वायरलेस चार्जिंग देखने को मिलेगा. ऐसे में यूजर्स का चार्जिंग के दौरान लगने वाला टाइम सेव हो सकेगा. OnePlus 13 में Qualcomm Snapdragon 8 gen सीरीज का लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement