Advertisement

OnePlus 13R की डिटेल्स आईं सामने, दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा ये फोन

OnePlus 13R Price in India: वनप्लस जल्द ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है. कंपनी 7 जनवरी को OnePlus 13 और OnePlus 13R को लॉन्च करेगी. दोनों ही स्मार्टफोन्स में दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा कॉन्फिग्रेशन दिया जाएगा. OnePlus 13R के प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा की कुछ डिटेल्स सामने आई हैं.

OnePlus 13R जनवरी में लॉन्च होगा. OnePlus 13R जनवरी में लॉन्च होगा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

OnePlus भारत और ग्लोबल मार्केट में 7 जनवरी को अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी OnePlus 13 सीरीज को लॉन्च करेगी, जिसमें वनप्लस 13 और OnePlus 13R शामिल होंगे. वनप्लस 13 को कंपनी पहले ही चीनी मार्केट में लॉन्च कर चुकी है. वहीं OnePlus 13R के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है. 

इस स्मार्टफोन की कुछ डिटेल्स सामने आने लगी हैं. Amazon पर OnePlus 13R का नया पेज लाइव हो गया है, जिस पर इससे जुड़ी कुछ जानकारियां मौजूद हैं. लिस्टिंग से साफ है कि ये हैंडसेट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें AI पावर्ड फीचर्स भी मिलेंगे.

Advertisement

दमदार प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च

बता दें कि चीन में लॉन्च हुए OnePlus 13 में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलता है. कंपनी ने अपनी पिछली सीरीज में भी ऐसा ही किया था. ब्रांड ने फ्लैगशिप फोन में लेटेस्ट प्रोसेसर दिया था, जबकि OnePlus 12R में एक साल पुराना फ्लैगशिप प्रोसेसर यानी Snapdragon 8 Gen 2 दिया था. 

यह भी पढ़ें: OnePlus 13 इस दिन होगा भारत में लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स

OnePlus 13R के बारे में अब तक क्या जानते हैं हम? 

OnePlus 13R को कंपनी OnePlus 13 के साथ 7 जनवरी 2025 को लॉन्च करेगी. भारत में ये इवेंट रात 9 बजे होगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो ये स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होने वाले OnePlus Ace 5 का रिब्रांडेंड वर्जन होगा. OnePlus Ace 5 को कंपनी 26 दिसंबर को चीन में लॉन्च करेगी. 

Advertisement

ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- Astral Trail और Nebula Noir में लॉन्च होगा. इसमें 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो पिछले वर्जन से बड़ी होगी. वनप्लस 12R में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी थी. कंपनी अपकमिंग स्मार्टफोन पर ग्रीन लाइन को लेकर लाइफटाइम वारंटी देगी. 

यह भी पढ़ें: OnePlus का बड़ा ऐलान, डिस्प्ले पर मिलेगी लाइफ टाइम वारंटी, नहीं होगी खराब होने की टेंशन

ये हैंडसेट 12GB RAM के साथ लॉन्च हो सकता है. स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Oxygen OS 15 पर काम करेगा. इसमें 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. फोन 80W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement