Advertisement

OnePlus 8T भारत में आज हो रहा है लॉन्च, जानें कितने बजे शुरू होगा इवेंट

OnePlus 8T को भारत में आज यानी 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जा रहा है. इसे एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. इवेंट की शुरुआत 7:30pm से होगी. ये फोन इस साल अप्रैल में लॉन्च हुए OnePlus 8 सीरीज का अपग्रेड होगा.

OnePlus 8T OnePlus 8T
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST
  • इवेंट की शुरुआत 7:30pm से होगी
  • इसमें 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा
  • इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा

OnePlus 8T को भारत में आज यानी 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जा रहा है. इसे एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. इवेंट की शुरुआत 7:30pm से होगी. ये फोन इस साल अप्रैल में लॉन्च हुए OnePlus 8 सीरीज का अपग्रेड होगा.

वनप्लस द्वारा अब तक जारी टीजर्स से ये पता है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 120Hz का डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही इसमें 5G का सपोर्ट भी मिलेगा. लॉन्च के दौरान ही कीमत का भी ऐलान किया जाएगा.

Advertisement

OnePlus 8T को आज यानी 14 अक्टूबर को भारत में 7:30pm को लॉन्च किया जाएगा. वर्चुअल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग वनप्लस वर्ल्ड और यूट्यूब के जरिए की जाएगी.

देखें: आजतक LIVE TV

फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत तो नहीं बताई है लेकिन पिछले महीने ऐमेजॉन जर्मनी में एक लिस्टिंग से पता चला था कि इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 599 (लगभग 51,700 रुपये) होगी.

OnePlus 8T की बिक्री ऐमेजॉन और वनप्लस इंडिया वेबसाइट के जरिए होगी. ग्राहक इसे एक्वामरीन ग्रीन कलर और संभवत: लूनार सिल्वर वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

OnePlus 8T के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड OxygenOS 11 पर चलेगा और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा.

इसकी बैटरी 4,500mAh की होगी और ये 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. इस फोन के बैक में चार कैमरे होंगे. साथ ही उम्मीद की जा रही है कि इसमें स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा. वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement