Advertisement

OnePlus 9 Leak: लाइव इमेज से स्पेसिफिकेशन्स के बारे में मिली जानकारी

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus अगले कुछ महीनों के अंदर अपना नया फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च करने वाला है. इससे पहले OnePlus 9 के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन लीक होने शुरू हो गए हैं.

OnePlus 9 leaked (Voice) OnePlus 9 leaked (Voice)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST
  • OnePlus 9 के बारे में जानकारियां लीक होनी शुरू हो गई हैं.
  • चीनी कंपनी OnePlus अपना अगला फ्लैगशिप मार्च में लॉन्च कर सकता है.

इस ऑनलाइन लीक में फोन एक सर्फेस पर रखा देखा जा सकता है.  आने वाले OnePlus 9 में कर्व्ड डिस्प्ले पंच होल डिजाइन के साथ दिया गया है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप दिया गया है.

OnePlus 9 में लेजर ऑटोफोकस मॉड्यूल भी दिया जा सकता है. लीक हुई इमेज OnePlus 9 को सिल्वर कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है. उम्मीद की जा रही है इसे और भी कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा. 

Advertisement

OnePlus 9 को इस साल मार्च में लॉन्च करने के कयास लगाए जा रहे है. इसके साथ OnePlus 9 Pro और एक सस्ता मॉडल OnePlus 9E या OnePlus 9 Lite के साथ लॉन्च किया जा सकता है. 

रिपोर्ट के मुताबिक ITHome ने ये लाइव इमेज दिखाया है जिसे OnePlus 9 कहा जा सकता है. इमेज में फोन के रियर और फ्रंट को हाइलाइट किया गया है. फोन के रियर में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. जिसमें वर्टिकली तीन कैमरा सेंसर दिए गए है. साथ में एक और कटआउट है जो लेजर ऑटोफोकस सेंसर हो सकता है. 

पहले की कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि OnePlus 9 में फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा. लेकिन लीक लाइव इमेज के मुताबिक ये कर्व्ड डिस्प्ले है जो OnePlus 8 Pro जैसा ही है. आम तौर पर कर्व्ड डिस्प्ले सभी लोगों को पसंद नहीं आता है. 
 
लीक इमेज फोन के अबाउट स्क्रीन को भी दिखाया गया है. जिससे OnePlus 9 के स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चलता है. फोन में Qualcomm का Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसमें 12GB RAM और 256GB इंटर्नल स्टोरेज भी दी गई है. अबाउट स्क्रीन से डिस्प्ले के बारे में भी पता चल रहा है. ये 6.54 या 6.34-इंच 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फ्लुइड AMOLED डिस्प्ले जैसा लग रहा है. 

Advertisement

कैमरों के बारे में अबाउट डिस्प्ले के अनुसार दो 48 मेगापिक्स्ल का सेंसर और एक 8 मेगापिक्स्ल का सेंसर दिया गया हैं. ये पहले की एक रिपोर्ट से थोड़ा अलग है. जिसमें OnePlus 9 में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर होने की बात कही गई थी. फोन लेटेस्ट Android 11 पर चलता है.

पिछली कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 9 में 4,500mAh की बैटरी हो सकती है. साथ ही 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है. OnePlus 8 Pro की तरह ही फोन में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होने की भी उम्मीद की जा सकती है.

OnePlus 9 के लॉन्च डेट को लेकर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा गया है. उम्मीद की जा रही है ये मार्च में लॉन्च हो सकता है. इसके साथ ही OnePlus 9 Pro और OnePlus 9 Lite को भी लॉन्च किया जा सकता है. इसके कीमत को लेकर फिलहाल कुछ साफ नहीं है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement