Advertisement

OnePlus 9RT, OnePlus Buds Z2 भारत में आज होंगे लॉन्च, ऐसे देखें LIVE इवेंट

OnePlus 9RT, OnePlus Buds Z2 India Launch: OnePlus Event Live: भारत में आज कंपनी OnePlus 9RT लॉन्च करेगी. इसके साथ कंपनी एक अफोर्डेबल TWS वायरलेस इयरबड्स भी लॉन्च कर सकती है.

OnePlus 9RT OnePlus 9RT
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST
  • OnePlus 9RT आज भारत में हो रहा है लॉन्च
  • OnePlus 9RT का कंपनी का नया मिड रेंज स्मार्टफोन है

OnePlus 9RT भारत में आज लॉन्च हो रहा है. इस इवेंट में कंपनी OnePlus Buds Z2 भी लॉन्च करेगी. गौरतलब है कि OnePlus 9RT को पहले ही चीन में लॉन्च कर दिया गया था अब इसे भारत लाया जा रहा है. 

OnePlus 9RT लॉन्च को कंपनी ने OnePlus launch event winter Editionका नाम दिया है. ये वर्चुअल इवेंट है और आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हं. लॉन्च इवेंट की शुरुआत शाम 5 बजे से होगी. इसे कंपनी के ऑफिशियल YouTube हैंडल पर लाइव देख सकते हैं. 

Advertisement

इस लॉन्च इवेंट में OnePlus 9RT के साथ OnePlus Buds Z2 लॉन्च किए जाएंगे. OnePlus 9RT के मिड रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन है. OnePlus 9R को कंपनी ने OnePlus 9 सीरीज के साथ ही लॉन्च किया था. OnePlus 9R  को सिर्फ भारतीय मार्केट के लिए ही लॉन्च किया गया था. हालांकि OnePlus 9RT को पहले चीन में ल़ॉन्च किया गया. 

OnePlus 9RT में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट दिया गया है. ये स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB  स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. 

OnePlus 9RT में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में 4,5000mAh की बैटरी है और इसके साथ 65W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है. 

Advertisement

OnePlus Buds Z2 की बात करें तो इसमें 11mm के डायनैमिक ड्राइवर्स दिए जा सकते हैं. डिजाइन फ्रंट पर ये इयरबड्स भी OnePlus Buds Z से मिलते जुलते ही होंगे. 

OnePlus Buds Z2 में ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन का भी सपोर्ट दिया जा सकता है. इसमें ब्लूटूथ 5.2 की कनेक्टिविटी और  डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिल सकता है. OnePlus Buds Z2 वॉटर रेजिस्टेंट भी होगा.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement