Advertisement

OnePlus के को-फाउंडर ने लॉन्च की NOTHING नाम की कंपनी

OnePlus के को-फाउंडर रह चुके Carl Pei के नए स्टार्टअप NOTHING में ट्विटर के को-फाउंडर, रेडिट सीईओ, आईप़ॉड इन्वेंटर सहित क्रेड के कुणाल साह ने भी निवेश किया है.

Carl Pei की कंपनी Nothing का लोगो Carl Pei की कंपनी Nothing का लोगो
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली ,
  • 27 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST
  • OnePlus को-फाउंडर कार्ल ने एक कंज्यूमर टेक कंपनी की शुरुआत की है.
  • इस कंपनी का नाम Nothing है और इसमें कई टेक दिग्गजों ने पैसे लगाए हैं.

OnePlus के सह संस्थापक Carl Pei ने हाल ही में OnePlus छोड़ा था. इसके बाद अब उन्होंने एक नया स्टार्टअप शुरू किया है. इसका नाम NOTHING है. हालांकि अभी उन्होंने सिर्फ ब्रांड लॉन्च किया है और इसके तहत कोई प्रोडक्ट लॉन्च नहीं किया गया है. 

Carl Pei के इस नए ब्रांड के तहत भारत में भी प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं. क्योंकि भारत में Carl Pei के स्टार्टअप के लिए हायरिंग भी चल रही है. भारत और ब्रिटेन में कंपनी शुरुआत में अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकते हैं. 

Advertisement

Carl Pei के इस वेंचर का हेडक्वार्टर लंदन में होगा और ये कंज्यूमर टेक्नोलॉजी कंपनी होगी.  इस कंपनी में 
ट्विटर के को-फाउंडर केविन लिन, रेडिट सीईओ स्टीव हफमैन, आईपॉड इन्वेंटर टोनी फेडेल और क्रेड फाउंडर कुणाल शाह इन्वेस्टर्स है. 

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर तक Carl Pei ने अपने वेंचर के लिए 7 मिलियन डॉलर की फंडिंग इकठ्ठी कर ली है. Nothing के तहत पहला प्रोडक्ट इस साल के फर्स्ट हाफ में लॉन्च किया जाएगा. ये कंपनी स्मार्ट डिवाइस प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी. 

नथिंग नाम के अपने नए स्टार्टअप लॉन्च के दौरान Carl Pei ने कहा, 'काफी समय हो गए हैं जब टेक में कुछ दिलचस्प नहीं हुआ है.  ये समय बदलाव का है और नथिंग का मिशन लोगों और टेक्नोलॉजी के बीच का बैरियर हटा कर सीमलेस डिजिटल फ्यूचर बनाना है. हमें यकीन है कि बेस्ट टेक्नोलॉजी खूबसूरत है और इसके बावजूद नेचुरल भी है.' 

Advertisement

फिलहाल लॉन्च पर किसी भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन आने वाले कुछ समय में ये साफ होगा कि कंपनी किस तरह के प्रोडक्ट्स मार्केट में लॉन्च कर रही है. कंपनी ऑडियो प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर सकती है. 

एक दो महीने के अंदर Nothing की तरफ से कुछ और भी बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. चूंकि भारत iOT प्रोडक्ट्स के लिए बढ़ता मार्केट है, इसलिए कंपनी का फोकस भारतीय बाजार पर भी रहेगा. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement