Advertisement

OnePlus Sale, सस्ते में मिलेगा Fold फोन और OnePlus 12, ये हैं दमदार डील

OnePlus Community Sale शुरू हो चुकी है. इस सेल के दौरान वनप्लस के हैंडसेट को सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा. इस सेल के दौरान OnePlus Open को भी सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा, जो एक फोल्ड फोन है. वनप्लस का यह पहला फोल्डेबल फोन है. इसके अलावा इस सेल में OnePlus 12, OnePlus 12R, OnePlus Buds Pro 2 और OnePlus Watch आदि को सस्ते में खरीद सकेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

OnePlus Community Sale में सस्ते मिलेंगे ये प्रोडक्ट. (Photo: OnePlus) OnePlus Community Sale में सस्ते मिलेंगे ये प्रोडक्ट. (Photo: OnePlus)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

OnePlus ने एक सेल का ऐलान किया है, जिसका नाम OnePlus Community Sale है. इस सेल की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल में कई अच्छे ऑफर्स डील, डीस्काउंट और बैंक ऑफर्स आदि मिलेंगे. इस सेल में OnePlus Open को भी शामिल किया जाएगा, जो एक फोल्ड स्मार्टफोन है. 

OnePlus Community Sale में OnePlus 12, OnePlus Nord CE 4, OnePlus Open, OnePlus Buds Pro 2 डिवाइस को भी शामिल किया है. इस सेल का आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह किया जाएगा. वनप्लस की इस सेल का फायदा पूरे भारत में उठाया जा सकता है. 

Advertisement

OnePlus कीबोर्ड जीतने का मौका 

OnePlus वेबसाइट पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इस सेल के दौरान यूजर्स को OnePlus keyboard 81 Pro को जीतने का मौका मिल रहा है. वनप्लस वेबसाइट पर इस कीबोर्ड को 17,999 रुपये में लिस्टेड किया है, जो दो कलर वेरिएंट रेड और ब्लू में आता है. यह कीबोर्ड MacOS, Windows, Linux को सपोर्ट करता है. 

OnePlus Open पर भी डिस्काउंट 

OnePlus Open कंपनी का पहला फोल्ड फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसे कंपनी ने भारत में बीते साल लॉन्च किया था. हालांकि भारत में पहले से कई फोल्ड फोन मौजूद हैं. यह फोन कई अच्छे फीचर्स और कैमरा सेटअप के साथ आता है. 1 लाख रुपये से ज्यादा कीमत में आने वाले इस फोन पर डिस्काउंट दिया जाएगा. इसकी इफेक्टिव कीमत 1,34,999 रुपये है. 

OnePlus के इन फोन पर मिल रहा डिस्काउंट और ये है इफेक्टिव प्राइस 

OnePlus इन पर दे रहा डिस्काउंट
प्रोडक्ट  लॉन्च प्राइस  कूपन डिस्काउंट  ऑफर  इफेक्टिव प्राइस 
OnePlus Open Rs 1,39,999 NA Rs 5,000 Rs 1,34,999
 
OnePlus 12 Rs 64,999 Rs 2,000 Rs 3,000 Rs 59,999
OnePlus 12R Rs 39,999 Rs 2,000 Rs 2,000 Rs 35,999
OnePlus 11R Rs 39,999 NA NA Rs 27,999
 
OnePlus Nord 3 Rs 33,999 Rs 1,000 NA Rs 19,999
OnePlus Nord CE 4 Rs 24,999 NA Rs 2,000 Rs 22,999
OnePlus Nord CE 3 Rs 26,999 NA NA Rs 18,999
OnePlus Pad Rs 37,999 Rs 3,000 Rs 5,000 Rs 29,999
 
OnePlus Pad Go Rs 19,999 Rs 2,000 Rs 2,000 Rs 15,999
 
OnePlus Watch 2 Rs 24,999 Rs 2,000 Rs 2,000 Rs 20,999

यह भी पढ़ें: OnePlus 12 Glacial White वेरिएंट भारत में लॉन्च, मिल रही 3 हजार की छूट, ये हैं फीचर्स

Advertisement

OnePlus 12 समेत कई प्रोडक्ट पर डिस्काउंट 

OnePlus 12 एक फ्लैगशिप फोन है और इसे इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा चुका है. यह स्मार्टफोन कई दमदार फीचर्स के साथ आता है. सेल के दौरान इसकी इफेक्टिव कीमत 59,999 रुपये है. 

यह भी पढ़ें: Samsung और OnePlus के बाद भारत में अब ये कंपनी ला रही Fold Phone, ये होंगे फीचर्स

वनप्लस के ये प्रोडक्ट भी मिलेंगे सस्ते 

वनप्लस ने इसी तरह से OnePlus 12R, OnePlus Pad Go, OnePlus Nord CE 4, OnePlus Open, OnePlus Buds Pro 2, OnePlus Watch 2 की भी कीमत को बताया है. आप इस डील का फायदा उठा सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement