Advertisement

OnePlus 9RT लॉन्च, Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ ये मिलेंगे फीचर्स, जानें कीमत

OnePlus 9 सीरीज में एक नया स्मार्टफोन आ गया है. OnePlus 9, OnePlus 9 Pro, OnePlus 9R के बाद अब कंपनी ने OnePlus 9RT लॉन्च कर दिया है.

OnePlus 9RT OnePlus 9RT
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST
  • OnePlus 9RT लॉन्च कर दिया गया है, भारत में कब आएगा ये साफ नहीं है.
  • OnePlus 9RT में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है.

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने OnePlus 9RT लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इसे चीन में पेश किया गया है और भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में कंपनी ने अभी कुछ नहीं कहा है. 

OnePlus 9RT की शुरुआती कीमत CNY 3299 (लगभग 38,500 रुपये) है. इस कीमत पर 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज है. इसकी कीमत चीन में CNY 3499 (लगभग 40,900 रुपये) हैं. टॉप वेरिएंट में 12GB रैम के  साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत CNY 3799 (लगभग 44,400 रुपये) रखी गई है. 

Advertisement

OnePlus 9RT के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.62 इंच की E4 OLED डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है और इसमें 1300निट्स की पीक ब्राइटनसे है. 

OnePlus 9RT में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट दिया गया है. दिलचस्प ये है कि OnePlus के इस स्मार्टफोन में Oppo का नया COLOR OS 12 दिया गया है. ये Android 12 पर चलता है. 

क्या अब भारत में भी OnePlus के स्मार्टफोन्स में Oxygen OS के बदले Color OS दिया जाएगा. ये फिलहाल एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब आपको जल्द ही मिल जाएगा. 

OnePlus 9RT में  ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है. इसमें SONY IMX766 का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है, जबकि एक मैक्रो लेंस है. 

Advertisement

सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,500mAh की है और इसके साथ Warp Charge 65T दिया गया है जो दरअसल 65W चार्जर है. 

OnePlus 9RT 5G स्मार्टफोन और इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट के अलावा दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे फीचर्स शामिल हैं.

चूंकि भारत OnePlus के लिए मुख्य मार्केट है, इसलिए कंपनी यहां भी इसे जल्द ही लॉन्च करेगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement