Advertisement

OnePlus ने लॉन्च किया Digital Wellpaper ऐप, सभी एंड्रॉयड फोन्स में करेगा काम

OnePlus ने एक नया ऐप लेकर आया है जो सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में काम करेगा. ये लाइव वॉलपेपर आपको ये बताएगा कि आप कितने देर तक कौन सी सर्विस यूज कर रहे हैं.

OnePlus Digital Wellpaper App OnePlus Digital Wellpaper App
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST
  • OnePlus Digital Wellpaper ऐप में दिखेगा स्टैट्स
  • वॉलपेपर पर ही देख सकेंगे फोन यूसेज का स्टैट्स

OnePlus ने एक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम WellPaper रखा गया है. नाम वॉलपेपर से मिलता जुलता है. लेकिन यहां वॉल की जगह वेल है. वेल यानी वेलनेस. क्योंकि इस ऐप का मकसद भी कुछ ऐसा ही है. 

OnePlus Digital WellPaper App में तीन वॉलपेपर्स दिए गए हैं. इनमें से आप कोई भी चुन सकते हैं. वॉलपेपर में छह तरह की कैटिगरीज दिखेंगी - सोशल, लाइफस्टाइल एंड कम्यूनिकेशन, एंटरटेनमेंट, गेमिंग, इनफॉर्मेशन एंड बिजनेस और टूल्स. 

Advertisement

ये सभी छह कैटिगरी को अलग अलग रंगों में बांटा गया है. वॉलपेपर में रिलयल टाइम डीटेल्स दिखेंगी. उदाहरण के तौर पर अगर आप सोशल ऐप्स ज्यादा यूज करते हैं तो वॉलपेपर पर सोशल को जिस रंग में रखा गया है वो कंपार्टमेंट बढ़ता दिखेगा. 

गौरतलब है कि एंड्रॉयड और आईफोन में इस तरह का फीचर होता है जिससे ये ट्रैक किया जा सके कि कौन सा ऐप ज्यादा यूज कर रहे हैं. यूजर्स का बिहेवियर क्या है. आप सेटिंग्स में जा कर देख सकते हैं कि आपने कब क्या यूज किया है और कितने देर तक यूज किया है. 

OnePlus दरअसल इस ऐप से इसे आसान बना रहा है. क्योंकि बार बार आप जा कर सेटिंग्स में ये नहीं देखेंगे कि आपने कितने देर तक किस ऐप या सर्विस पर टाइम स्पेंड किया है. इसलिए वॉलपेपर पर ही आपको दिखता रहेगा कि आप कौन से कैटिगरी के ऐप्स ज्यादा यूज कर रहे हैं. 

Advertisement

ऐसे में आप जितनी दफा होम स्क्रीन देखेंगे आपको ये अंदाजा रहेगा कि आप क्या ज्यादा यूज कर रहे हैं. ये एक तरह के लाइव वॉलपेपर्स हैं जहां आपको यूसेज की डीटेल्स दिखती रहेंगी. ऐसे ये आम वॉलपेपर लगेगा, लेकिन कलर से और लॉन्ग टैप करके आप समझ सकेंगे कि आपका यूसेज क्या रहा है. 

OnePlus के इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐप किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में काम करेगा. ऐसा नहीं है कि इसे सिर्फ आप OnePlus के ही फोन में यूज कर सकेंगे. 

OnePlus के मुताबिक ये नया ऐप कंपनी की इंटर्नल एक्स्पेरिमेंटल सॉफ्टवेयर टीम Onelab की तरफ से तैयार किया गया है.  ये ज्यादा बैटरी की खपत नहीं करेगा. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement