Advertisement

OnePlus लॉन्च कर सकता है एक नया बजट स्मार्टफ़ोन, हाल ही में आया है Nord

OnePlus भारत में एक और नया मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. कंपनी ने हाल ही में OnePlus Nord भी लॉन्च किया है जिसे कंपनी अफोर्डेबल स्मार्टफोन बताती है.

OnePlus Nord OnePlus Nord
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST
  • OnePlus Nord से भी कम कीमत वाला हो सकता है ये फोन
  • कंपनी Nord सीरीज के भीन नए स्मार्टफोन्स करेगी लॉन्च
  • नए स्मार्टफोन में दिया जा सकता है Snapdragon 660 प्रोसेसर

OnePlus ने हाल ही में एक नया स्मार्टफ़ोन OnePlus Nord लॉन्च किया है. इसे कंपनी ने अफोर्डेबल स्मार्टफ़ोन बता कर तो लॉन्च किया, लेकिन भारत में 25,000 रुपये से ऊपर वाले फ़ोन को अफोर्डेबल नहीं कहा जाता है.

अब कंपनी एक नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक़ OnePlus अपना अगला स्मार्टफ़ोन 18,000 रुपये के अंदर ही लॉन्च कर सकता है. ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी इसे अगले महीने ही लॉन्च करेगी.

Advertisement

दरअसल ये जानकारी एक ट्विटर यूज़र ने शेयर की है. बताया गया है कि वन प्लस का अगला फ़ोन सितंबर के आख़िर तक लॉन्च किया जाएगा. ये OnePlus Nord से सस्ता होगा और इस स्मार्टफ़ोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया जाएगा.

इस टिप्स्टर ने कहा है कि सितंबर के शुरुआत Oppo भारत में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसकी कीमत 20 हजार रुपये के अंदर रहेगा.

इस ट्वीट में आगे लिखा है कि सितंबर के आख़िर में OnePlus एक नया फ़ोन लॉन्च करेगा जिसमें Snapdragon 662/665 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसकी क़ीमत 16 से 18 हज़ार रुपये  होगी.

ग़ौरतलब है कि OnePlus ने कुछ समय पहले ही ये साफ़ कर दिया था कि Nord सीरीज़ के तहत और भी स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे.    लेकिन कंपनी ने कोई टाइमलाइन नहीं बताई है कि फ़ोन लॉन्च कब किए जाएंगे.

Advertisement

OnePlus Nord की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर दिया गया है और ये 5G सपोर्ट करता है. इस फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं  जिनमंे  48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस यूज किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement