Advertisement

भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है OnePlus का ये नया स्मार्टफोन

OnePlus 9RT भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है. हाल ही में इसे BIS पर अप्रूवल के लिए लगाया गया था.

Photo for representation Photo for representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • OnePlus 9RT भारत में मिड रेंज सेग्मेंट में पेश किया जा सकता है
  • इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरे दिए जा सकते हैं.

OnePlus 9R भारत में OnePlus 9 सीरीज के साथ ही लॉन्च किया गया था. अब कंपनी OnePlus 9RT लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि कंपनी  ने अभी इसकी टीजर जारी नहीं किया है, लेकिन इससे जुड़ी जानकारियां आने लगी हैं. 

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड यानी BIS की वेबसाइट पर हाल ही में OnePlus की तरफ से एक नए स्मार्टफोन को अप्रूवल के लिए रखा गया था. इसे अप्रूवल मिल चुका है, इसे मॉडल नंबर MT2111 के नाम से देखा गया है. 

Advertisement

हालांकि इस वेबसाइट से वन प्लस के अपकिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन चूंकि अब BIS पर इसे देखा गया है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 9RT को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. 

OnePlus 9RT में 120Hz की रिफ्रेश रेट स्क्रीन दी जा सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon  870 चिपसेट दिया जाएगा. इसे 8 या 12GB रैम वेरिएंट के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है. 

लीक्ड डीटेल्स के मुताबिक OnePlus 9RT में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी और इसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा. इन सब के अलावा जाहिर है इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा. 

OnePlus 9RT में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है. प्राइमरी लेंस 50 मेगापिस्ल का हो सकता है, जबकि दूसरा 16 मेगापिक्सल का का होगा, इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का लेंस होगा. 

Advertisement

OnePlus 9RT को कंपनी सितंबर के आखिर में या अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. इसे कंपनी मिड रेंज सेग्मेंट में ही रखेगी और गेमिंग लवर्स को भी इससे टारगेट किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement