Advertisement

OnePlus का बड़ा इवेंट, Nord 4 5G के साथ वॉच और टैबलेट भी होंगे लॉन्च, जानिए डिटेल्स

OnePlus Nord 4 5G launch: वनप्लस जल्द ही नए स्मार्टफोन के साथ कई दूसरे प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने वाला है. कंपनी 16 जुलाई को समर लॉन्च इवेंट कर रही है, जिसमें नया स्मार्टफोन, टैबलेट, वॉच और ईयरबड्स लॉन्च होंगे. कंपनी OnePlus Nord 4 में फुल मेटल डिजाइन दे सकती है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन और दूसरे प्रोडक्ट्स की खास बातें.

OnePlus Nord 4 जल्द होगा भारत में लॉन्च. (Photo credit: OnePlus Nord 4/OnePlus Club via X) OnePlus Nord 4 जल्द होगा भारत में लॉन्च. (Photo credit: OnePlus Nord 4/OnePlus Club via X)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

OnePlus जल्द ही कई नए प्रोडक्ट्स को भारत में लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने इन प्रोडक्ट्स को टीज करना शुरू कर दिया है. हम बात कर रहे हैं 16 जुलाई को होने वाले OnePlus इवेंट की. कंपनी इटली में हो रहे इस इवेंट में अपना नया फोन OnePlus Nord 4 लॉन्च करेगी. इटली के साथ ही ये कंपनी इस फोन को भारत में लॉन्च कर रही है.

Advertisement

कंपनी सिर्फ OnePlus Nord 4 को ही नहीं बल्कि OnePlus Pad 2, Nord Buds 3 Pro और Watch 2R को भी इस इवेंट में लॉन्च करेगी. उम्मीद है कि ये सभी प्रोडक्ट्स भारत में भी लॉन्च होंगे. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स. 

OnePlus Summer Launch Event 

इस लॉन्च इवेंट में OnePlus Nord 4 पेश किया जाएगा. ब्रांड इस फोन को टीज कर रही है. इसमें हमें ऑल मेटल डिजाइन देखने को मिलेगा. इसके अलावा कंपनी OnePlus Pad 2 को लॉन्च करेगी, जो ब्रांड के फ्लैगशिप टैबलेट OnePlus Pad का सक्सेसर होगा. 

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 4 के फीचर्स लीक, 16 जुलाई को होगा लॉन्च, मिलेगा मेटल डिजाइन

इसके साथ ही कंपनी OnePlus Nord Buds 3 Pro और OnePlus Watch 2R को लॉन्च करेगी. OnePlus Watch 2R हमें Wear OS के साथ मिल सकती है. कंपनी ने अभी तक इन डिवाइसेस के डिटेल्स को रिवील नहीं किया है. 

Advertisement

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus Pad 2 चीन में लॉन्च हुए OnePlus Pad Pro का रिब्रांडेड वर्जन होगा. वहीं Watch 2R चीन में लॉन्च हुई Watch 2 का रिब्रांडेंड वर्जन होगा. बता दें कि OnePlus Pad Pro में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है. 

ये डिवाइस 12.1-inch के डिस्प्ले के साथ आता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 16GB RAM और Android 14 मिलता है. उम्मीद है कि OnePlus Pad 2 में भी हमें ये सभी फीचर्स मिल जाएंगे. वहीं OnePlus Watch 2 की बात करें, तो इसमें 1.43-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus Sale, सस्ते में मिलेगा Fold फोन और OnePlus 12, ये हैं दमदार डील

ये वॉच Snapdragon W5 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 2GB RAM मिलता है. चीनी मॉडल Color OS पर काम करता है. वहीं ग्लोबल वर्जन में Wear OS मिलता है. भारत में कंपनी इस वॉच को Wear OS के साथ लॉन्च कर सकती है. इसमें 500mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग मिलती है. 

वहीं OnePlus Nord Buds 3 Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए OnePlus Buds V का रिब्रांडेड वर्जन होगा. वहीं OnePlus Nord 4 में एक नया डिजाइन देखने को मिलेगा. कंपनी इसे 31 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है. इसमें Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर, OLED डिस्प्ले और 50MP का कैमरा मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement