Advertisement

OnePlus ने लॉन्च किया सस्ता Nord ईयरफोन, Amazon पर होगी सेल, इतने रुपये है कीमत

OnePlus Nord Wired Earphones: वनप्लस ने नॉर्ड ब्रांडिंग वाले ईयरफोन्स लॉन्च किए हैं. कम कीमत वाले ये ईयरफोन्स 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आते हैं. इसकी सेल अगले महीने की शुरुआत में होगी. OnePlus Nord Wired Earphones को आप Amazon से खरीद सकेंगे. आइए जानते हैं वनप्लस नॉर्ड ईयरफोन्स की कीमत और खास बातें.

OnePlus ने लॉन्च किए सस्ते ईयरफोन्स OnePlus ने लॉन्च किए सस्ते ईयरफोन्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

OnePlus ने भारत में एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो नॉर्ड ब्रांडिंग का हिस्सा है. यह एक ऑडियो प्रोडक्ट है, जिसे कंपनी ने Nord बैनर के नीचे लॉन्च किया है. कंपनी ने OnePlus Nord वॉयर्ड ईयरफोन लॉन्च किया है, जो 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आता है. कुछ दिनों पहले ही इस डिवाइस को ऐमेजॉन लिस्टिंग में स्पॉट किया गया था. 

Advertisement

यह कंपनी का दूसरा वायर्ड ईयरफोन है, जो इस साल लॉन्च हुआ है. इससे पहले कंपनी ने टाइप-सी पोर्ट वाला ईयरफोन लॉन्च किया था. बहुत सी कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स से 3.5mm ऑडियो जैक रिमूव कर रही है.

हालांकि, बजट रेंज में अभी भी कई ऑप्शन मिल जाते हैं. ब्रांड ने OnePlus 6T से 3.5mm जैक को रिमूव कर दिया है. हालांकि, नॉर्ड सीरीज के कुछ फोन्स में आपको अभी भी यह फीचर मिलता है. 

कितनी है कीमत? 

OnePlus Nord Wired Earphones की कीमत 799 रुपये है. इसे आप ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसकी सेल 1 सितंबर को होगी. ईयरफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ऐमेजॉन और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा. 

क्या हैं फीचर्स? 

OnePlus Nord Wired Earphone के फीचर्स की बात करें तो इसमें 9.2mm का ड्राइवर दिया गया है, जो 110±2dB की सेंसिविटी के साथ आता है. इसमें आपको 102dB का साउंड प्रेशर मिलेगा. यह ईयरफोन्स इन-ईयर स्टाइल डिजाइन के साथ आते हैं. इसका डिजाइन यूजर्स के कम्फर्ट को ध्यान में रखकर किया गया है. 

Advertisement

ईयरफोन के साथ आपको तीन (S,M,L) साइज के बड्स भी मिलेंगे. कंट्रोल के लिए इसमें वॉल्यूम अप, डाउन और मल्टी फंक्शन बटन दिया गया है. इसमें डबल प्रेस, ट्रिपल प्रेस, प्रेस एंड होल्ड करके ऑपरेट कर सकते हैं.

इसके अलावा ईयरफोन IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं, जो पसीने और पानी से डिवाइस को प्रोटेक्ट रखेगा. वनप्लस Bullets Wireless Z BT की तरह ही इन ईयरफोन्स में ही आपको मैग्नेट्स मिलते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement