Advertisement

OnePlus Open की लॉन्च डेट कन्फर्म, इस दिन आएगा ब्रांड का पहला फोल्डिंग फोन, जबरदस्त होगा कैमरा

OnePlus Open Launch Date: फोल्डिंग फोन के मार्केट में अब नए प्लेयर यानी OnePlus की एंट्री भी हो रही है. कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है. OnePlus Open कंपनी का पहला फोल्डिंग फोन होगा. पिछले कुछ वक्त से ये डिवाइस लगातार चर्चा में बना हुआ है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन से जुड़ी खास बातें.

OnePlus Open की लॉन्च डेट कन्फर्म OnePlus Open की लॉन्च डेट कन्फर्म
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

OnePlus अपना पहला फोल्डिंग फोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी इस फोन को भारत में भी लॉन्च कर रही है. ब्रांड ने अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. हम बात कर रहे हैं ब्रांड के पहले फोल्डिंग फोन OnePlus Open की. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी डिटेल्स को शेयर किया है. 

OnePlus Open भारत में 19 अक्टूबर को लॉन्च हो रहा है. इसका लॉन्च इवेंट मुंबई में होगा, जो 19 तारीख की शाम 7.30 बजे शुरू होगा. लॉन्च इवेंट के अलावा कंपनी ने स्मार्टफोन की डिजाइन को भी टीज किया है, जिसमें थ्री-स्टेज अलर्ट स्लाइडर को दिखाया गया है. 

Advertisement

क्या होगा इस फोन में खास? 

वैसे तो कंपनी ने इस फोन के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन ये एक फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन होगा. इसका वजन कम होगा और कंपनी ने इसे ड्यूरेबल बनाने की कोशिश की है. ब्रांड की मानें तो यूजर्स को इस हैंडसेट में बेहतरीन कैमरा सिस्टम मिलने वाला है. 

ये भी पढ़ें- OnePlus Nord CE 3 Lite Review: पुराने फोन का नया अवतार, 108MP कैमरा और OS अच्छा है

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो हैंडसेट में 7.8-inch का डिस्प्ले मिलेगा. वहीं बाहर की तरफ यूजर्स को 6.31-inch की स्क्रीन मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें 16GB RAM और 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन दिया जाएगा. 

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका मेन लेंस 48MP का होगा. इसके अलावा 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा. फ्रंट में कंपनी 32MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. डिवाइस को पावर देने के लिए ब्रांड 4805mAh की बैटरी देगा, जो 100W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- OnePlus Pad Review: क्या iPad से बेहतर है वनप्लस का 'तुरुप का इक्का'?

इसमें Android 13 बेस्ड Oxygen OS 13.2 मिल सकता है. कंपनी इसी फोन को Oppo Find N3 के नाम से भी लॉन्च करेगी. हालांकि, ये फोन भारत में लॉन्च नहीं होगा. 

प्री-रिजर्व पास खरीद सकते हैं 

लॉन्च इवेंट के अलावा कंपनी ने प्री-रिजर्व पास का ऐलान भी किया है. आप OnePlus Open प्री-रिजर्व पास को 5000 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप इस पास को खरीदते हैं, तो आपको OnePlus Open ग्लोबल लॉन्च इवेंट का एक्सक्लूसिव इनवाइट मिल सकता है.

इस पास की मदद से यूजर्स OnePlus Open को लॉन्च इवेंट पर ही खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको OnePlus Buds Pro 2 को भी आपको फ्री मिलेगा. अगर आप पास यूज नहीं करेंगे, तो 27 अक्टूबर के बाद 30 दिनों में आपको पैसे रिफंड हो जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement