Advertisement

OnePlus लॉन्च करने वाला है पहला फोल्डिंग फोन Open, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानिए सब कुछ

OnePlus Open Price: वनप्लस अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी OnePlus Open को 19 अक्टूबर को लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत और कई स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा और दो सेल्फी कैमरा मिलेंगे. इसके अलावा ब्रांड इसमें कुछ प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स भी देगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

OnePlus Open की कीमत लॉन्च से पहले लीक हुई है OnePlus Open की कीमत लॉन्च से पहले लीक हुई है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

OnePlus आखिरकार 19 अक्टूबर को अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी इस फोन को पिछले कुछ वक्त से लगातार टीज कर रही है. सोशल मीडिया पर इसका अच्छा-खासा बज्ज बना हुआ है. चूंकि, फोल्डेबल मार्केट में कंपनी का ये पहला प्रोडक्ट है, तो टेक्नोलॉजी लवर्स इसे लेकर एक्साइटेड भी हैं. 

लॉन्च से पहले स्मार्टफोन से जुड़े तमाम स्पेसिफिकेशन्स, फोटोज और दूसरी डिटेल्स टीज हो रही हैं. YouTuber Michael Fisher ने अपने चैनल पर इसका फर्स्ट लुक भी पोस्ट किया है. आइए जानते हैं इस फोन के बारे में अब तक हमें क्या-क्या डिटेल्स मिली हैं. 

Advertisement

कब होगा लॉन्च और कितनी है कीमत? 

जैसा कि पहले ही बताया गया है, ये स्मार्टफोन 19 अक्टूबर की शाम 7.30 बजे लॉन्च होगा. लॉन्च इवेंट मुंबई में होगा. वनप्लस ने इसकी लॉन्च डेट और टाइमिंग को ट्वीट करके कन्फर्म कर दिया था. इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल्स भी सामने आई हैं. टिप्स्टर अभिषेक यादव की मानें, तो ये फोन 1,39,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकता है. 

ये भी पढ़ें- OnePlus Open के लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, एक दो नहीं लगे होंगे 5 कैमरे

हालांकि, ये कोई आधिकारिक कीमत नहीं है. फिलहाल कंपनी इसके लिए OnePlus Open पास दे रही है. इस पास को आप 5000 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इसकी मदद से आप वनप्लस के फोल्डिंग फोन को लॉन्च इवेंट से ही खरीद सकेंगे. 5000 रुपये की ये कीमत आपके फाइनल प्राइस से घट जाएगी. 

Advertisement

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

जैसे कि दूसरे फोल्डेबल स्मार्टफोन्स होते हैं. इसमें भी आपको डुअल स्क्रीन मिलेगी. हैंडसेट का मेन डिस्प्ले 7.8-inch का होगा, जो 2K रेज्योलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. वहीं कवर स्क्रीन 6.31-inch की होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी. 

ये भी पढ़ें- iPhone से भी आगे निकला OnePlus, लाया गजब की टेक्नोलॉजी, क्या है Rain Water Touch फीचर?

प्रोसेसर की बात करें, तो इसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलेगा. ये डिवाइस LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है. इसमें वनप्लस का आइकॉनिक अलर्ट स्लाइडर मिलेगा. डिवाइस 4800mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 67W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. 

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका प्राइमरी लेंस 48MP का होगा. इसके अलावा 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64MP का Periscope लेंस मिलेगा. वहीं फ्रंट में कंपनी 32MP और 20MP के दो कैमरे दे सकती है. एक मेन डिस्प्ले पर होगा, जबकि दूसरा आउटर डिस्प्ले पर मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement