Advertisement

OnePlus Pad 2 लॉन्च, 9510mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, यहां जानें कीमत

OnePlus ने अपने नए प्रोडक्ट से पर्दा उठा दिया है. इसमें OnePlus Pad 2, OnePlus Nord 4, Oneplus Watch और OnePlus 2R को भी लॉन्च किया है. OnePlus Pad 2 एक फ्लैगशिप ग्रेड का एंड्रॉयड टैबलेट है. इसमें 9510mAh battery और Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

OnePlus Pad 2 OnePlus Pad 2
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

OnePlus ने मंगलवार शाम को एक इवेंट का आयोजन किया. इस इवेंट के दौरान कंपनी ने OnePlus Pad 2 समेत कई प्रोडक्ट को लॉन्च किया. इसमें OnePlus Nord 4, OnePlus Watch 2r और Nord Buds 3 Pro के भी नाम शामिल हैं. OnePlus Pad 2 टैबलेट एक फ्लैगशिप ग्रेड का प्रोडक्ट है, जिसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया है.

OnePlus Pad 2 दो वेरिएंट लॉन्च किया है. 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. वहीं 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है. ये कीमत oneplus.in से ली गई है. यह दो कलर वेरिएंट में लॉन्च हुआ है. 

Advertisement

OnePlus Pad 2 के फीचर्स 

OnePlus Pad 2 में 2.1-inch 3K ReadFit LCD स्क्रीन दिया गया है, जो 900nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. इसमें 3000x2120 pixel Resolution मिलेगा.

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 4 5G लॉन्च, 12GB RAM के साथ मिलती है 5500mAh की बैटरी, जानिए कीमत

OnePlus Pad 2  का प्रोसेसर 

OnePlus Pad 2 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह 12GB रैम के साथ आता है. इसमें स्टोरेज के दो वेरिएंट मिलेंगे, जो 128GB और 256GB है. वहीं, Buds 3 Pro की कीमत 3,299 रुपये है.

वनप्लस का यह टैबलेट Android 14 बेस्ड OxygenOS 14 पर काम करता है, इसे पैड के लिए कस्टमाइज किया है. इसमें 9,510mAh Battery के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है.  

यह भी पढ़ें: OnePlus और Xiaomi को टक्कर देगी ये कंपनी, भारत में लॉन्च करेगी स्मार्टफोन्स, हुई बड़ी डील

Advertisement

OnePlus Pad 2  का कैमरा 

OnePlus Pad 2 में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो रियर पैनल पर है. इसके साथ LED फ्लैश लाइट भी मिलती है. इसमें 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो वीडियो कॉलिंग और सेल्फी आदि के काम आता है. 

OnePlus Pad 2  के अन्य फीचर्स 

OnePlus Pad 2 में क्वाड स्पीकर सेटअप दिया है, जो यूजर्स को बेहतर साउंड क्वालिटी का एक्सपीरियंस मिलता है. OnePlus Smart Keyboard को भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 8499 रुपये है. 

OnePlus Buds 3 Pro भी हुआ लॉन्च 

OnePlus ने  OnePlus Buds 3 Pro को भी भारत में लॉन्च कर दिया है. ये बड्स 49dB Noise Cancellation के साथ आते हैं. बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें 12.4mm का ड्राइवर दिया है. ये TWS कई अच्छे फीचर्स के साथ आते हैं. इसमें Equaliser का सपोर्ट है. इसके अलावा Wear Dtection, Fast Pair, Dolby Atmos और Zen Mode  Air जैसे फीचर्स भी दिए हैं. OnePlus Buds 3 Pro में डुअल डिवाइस कनेक्शन का सपोर्ट है. यूजर्स की सहूलियत के लिए इसमें कैमरा शटर कंट्रोल, हेडफोन रिकॉर्डिंग और Spatial Audio का सपोर्ट है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement