Advertisement

OnePlus Watch भारत में लॉन्च, 14 दिन बैटरी बैकअप का दावा

आज OnePlus 9 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है. OnePlus 9 सीरीज के साथ OnePlus Watch को भी कंपनी ने लॉन्च किया है. OnePlus Watch 14 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आता है.

OnePlus Smart Watch OnePlus Smart Watch
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST
  • OnePlus Watch 14 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आता है
  • इसमें बिल्ट इन SpO2 सेंसर, स्ट्रेस डिटेक्शन सेंसर दिए गए है
  • भारत में इसे ऐमेजॉन के जरिए बेचा जाएगा

OnePlus Watch Launch: आज OnePlus 9 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है. OnePlus 9 सीरीज के साथ OnePlus Watch को भी कंपनी ने लॉन्च किया है.

OnePlus Watch 14 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आता है. ये कंपनी का दावा है. OnePlus का ये स्मार्टवॉच 1.39-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 100 से भी अधिक वर्क आउट मोड दिया गया है. 

Advertisement


OnePlus Watch 46mm केस के साथ आता है. इसका केस स्टेनलेस स्टील से बना है. इस स्मार्टवॉच में वॉटर और डस्ट से रेसिस्टेंट के लिए 5ATM + IP68 की रेटिंग दी गई है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB की स्टोरेज दी गई है. हालांकि यूजेबल स्टोरेज सिर्फ 2GB ही है. कंपनी ने दावा किया है कि इसमें 500 से अधिक गाने को स्टोर किया जा सकता है. 


OnePlus Watch बिल्ट इन जीपीएस के साथ आता है. बिल्ट इन जीपीएस की मदद से ये स्मार्टवॉच 100 से अधिक वर्क आउट को डिटेक्ट और ट्रैक कर लेता है. इसमें कई अन्य भी हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं.

इन फीचर्स की मदद से पल्स, डिस्टेंस, कैलोरी, स्पीड और SWOLF एफिशिएंसी को मापा जा सकता है. इसमें बिल्ट इन SpO2 सेंसर, स्ट्रेस डिटेक्शन और हार्ट रेट अलर्ट भी दिए गए हैं. 

Advertisement


अगर काफी समय से एक जगह पर बिना किसी एक्टिविटी के है तो ये आपको सांस लेने के एक्सरासाइज के लिए रिमाइंड करेगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ दिया है. इसकी मदद से आप कॉल और नॉटिफिकेशन चेक कर सकते है. 


OnePlus TV U सीरीज को भी इस वॉच से कंट्रोल किया जा सकता है. अगर आपको कोई कॉल आता है तो ये अपने आप टीवी के वॉल्यूम को कम कर देगा या अगर आप टीवी चालू करके सो जाते है तो ये टीवी को ऑटोमैटिकली ऑफ कर देगा. 


इसमें वॉच में कंपनी ने 402mAh की बैटरी दी है. कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर दो हफ्ते तक का साथ निभाएगी. हैवी यूजर के लिए ये बैटरी कम से कम एक सप्ताह का साथ देगी. इसको चार्ज करने के लिए Warp चार्ज टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. इससे 20 मिनट के चार्ज पर ही एक हफ्ते की बैटरी बैकअप मिल जाती है. 


OnePlus Watch को मूनलाइट सिल्वर औऱ मिडनाईट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. भारत में इसे ऐमेजॉन के जरिए बेचा जाएगा. कंपनी ने इसकी कीमत 16,999 रुपये रखी है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement