Advertisement

Online Fraud: इंटरनेट पर किया सर्च और हो गए ऑनलाइन ठगी के शिकार, लगा भारी चूना

Online Fraud का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को ऑनलाइन सर्चिंग काफी भारी पड़ी. दरअसल, ऑनलाइन सर्चिंग के बाद विक्टिम के पास एक कॉल आया, जिसने मदद करने के बहाने विक्टिम को हजारों रुपये का चूना लगा दिया. स्कैमर्स ने यह काम इतनी चालाकी के साथ किया कि विक्टिम को इसकी भनक तक नहीं लगी. आइए डिटेल्स में जानते हैं पूरा मामला और सेफ्टी के तरीके भी.

PhonePe app में आई परेशानी मदद के लिए इंटरनेट पर किया सर्च. (फोटोः प्रतिकात्मक unsplash) PhonePe app में आई परेशानी मदद के लिए इंटरनेट पर किया सर्च. (फोटोः प्रतिकात्मक unsplash)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

Online Fraud के कई नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. स्कैमर्स भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए नए तरीके तैयार कर रहे हैं. एक ऐसा ही नया मामला सामने आया है, जहां एक बिजनेसमैन ने इंटरनेट पर PhonePe ऑपरेट करने का प्रोसेस सर्च किया और आखिर में वह एक ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया मामला कर्नाटक का है. जहां एक व्यक्ति को PhonePe app चलाने में समस्या का सामना करना किया. इस ऐप में यूजर्स का Axis Bank और Bank of Baroda credit cards लिंक था. लेकिन वह इससे पेमेंट नहीं कर पा रहा था. 

Advertisement

मदद के लिए इंटरनेट पर किया सर्च 

व्यक्ति ने फोनपे की इस प्रोब्लम को सॉल्व करने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया, कुछ देर तक सर्च करने के बाद उनकी ज्यादा मदद नहीं हो सकी. इसके बाद उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 जुलाई की सुबह एक नंबर से कॉल आया और कॉल उठाते ही वह कट गया. इसके बाद दूसरे नंबर से कॉल आया.

ये भी पढ़ेंः ऑनलाइन फ्रॉड में लगा 9.66 लाख का झटका, कहीं आप तो नहीं ...

अनजान व्यक्ति को बताई समस्या 

फोन कॉल पर विक्टिम ने फोनपे ना चलने वाली समस्या को लेकर उस अनजान व्यक्ति को बताया. इसके बाद उसने दो बैंक अकाउंट के बारे में भी बताया. इस डिटेल्स के बाद विक्टिम को एक ऐप इंस्टॉल करने को कहा, जो Rust Desk था.  Rust Desk स्क्रीन शेयरिंग ऐप है. 

Advertisement

ऐसे आगे बढ़ा फ्रॉड 

इसके बाद स्कैमर्स ने विक्टिम से कहा कि वह अपना फोनपे ऐप ओपेन करें. इस दौरान वह मोबाइल पर होने वाली एक एक्टिविटी पर स्क्रीन शेयरिंग ऐप से नजर रख रहा था. इसके बाद स्कैमर्स ने दोनों क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स चोरी कर ली.

ये भी पढ़ेंः टिकट कैंसिल कराना पड़ा भारी, बैंक अकाउंट से कट गए 4 लाख रुपये ...

कॉल काटते ही बैंक से निकाले रुपये 

ऑनलाइन ठगी करने वाले ने कुछ देर के बाद Bank of Baroda credit card से 29,998 रुपये निकाल लिए. इसके बाद Axis Bank credit card से 27,803 रुपये निकल गए. ऐसे में विक्टिम को 57801 रुपये की ठगी हुई. इसके बाद विक्टिम ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पर जाकर कंप्लेंट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज की. 

कैसे सेफ रखें बैंक अकाउंट 

  • ऑनलाइन ठगी से बचाव के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल पर भरोसा ना करें. 
  • ऑनलाइन कॉलिंग के दौरान अनजान व्यक्ति किसी अनजान ऐप को इंस्टॉल करने को कहता है तो उसे इंस्टॉल ना करें.
  • टैक्स्ट मैसेज और वॉट्सऐप मैसेज पर आने वाले ऑफर को नजर अंदाज करना चाहिए. ये मैसेज ऑनलाइन ठगी कर सकते हैं. 
  • फर्जी नौकरी का ऑफर देने वाले स्कैम से भी सावधान रहें, जो लोगों के अकाउंट से लाखों रुपये लूट रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement