Advertisement

Sam Altman: जिन्होंने बनाया ChatGPT, लोगों के लिए खोला AI का दरवाजा, कंपनी ने क्यों किया उन्हें बाहर?

Sam Altman: ऐसे मामले कम ही देखने को मिलते हैं, जब किसी कंपनी से अचानक किसी CEO को पद से हटा दिया जाए. खासकर उस कंपनी से जिसका चेहरा ही CEO हो. सैम ऑल्टमैन के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. उन्होंने साल 2015 में एलॉन मस्क के साथ मिलकर OpenAI की शुरुआत की और आज खुद कंपनी के बोर्ड ने उन्हें बाहर कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

सैम ऑल्टमैन को OpenAI CEO पद से बोर्ड ने हटाया सैम ऑल्टमैन को OpenAI CEO पद से बोर्ड ने हटाया
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

Sam Altman का नाम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में काफी पॉपुलर है. आज ज्यादातर लोग ChatGPT की वजह से ही AI को जानने और समझने लगे हैं. वैसे तो AI सालों से टेक इंडस्ट्री का हिस्सा रहा है, लेकिन आम लोगों की चर्चा का हिस्सा ये ChatGPT के आने के बाद बना है. 

अगर आपसे AI के बारे में सवाल किया जाएगा, तो सबसे पहला नाम शायद ChatGPT का हो. पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ ये प्लेटफॉर्म महज कुछ दिनों में लाखों लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया. इससे पहले तक आम लोगों की चर्चा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का नाम शायद ही कभी आता रहा होगा. 

Advertisement

लोगों की नौकरी जाने से लेकर तमाम लोगों की कमाई तक की वजह बना AI. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस रूम को आम लोगों तक पहुंचाने का काम सैम ऑल्टमैन ने किया. ये कोई एक या दो साल की मेहनत नहीं थी. इस कामयाबी तक पहुंचने की शुरुआत लगभग 8 साल पहले हुई थी.

आज सैम ऑल्टमैन को OpenAI के CEO पद से हटा दिया गया है. Open AI की शुरुआत 2015 में हुई थी. सैम ऑल्टमैन और Greg Brockman ने एक कमरे इस कंपनी की शुरुआत की थी. उस वक्त एलॉन मस्क भी इस कंपनी का हिस्सा थे, लेकिन साल 2018 में उन्होंने खुद को Open AI से अलग कर लिया. ChatGPT को रिलीज करने के बाद ऑल्टमैन OpenAI का फेस बन चुके थे. 

दुनिया को दिखाया AI का कमाल

ChatGPT की लॉन्चिंग के बाद AI की रेस तेज हुई. माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और ना जाने कितनी ही कंपनियां अपना-अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट क्रिएट करने लगी. OpenAI ने ना सिर्फ ChatGPT को तैयार किया. बल्कि टेक्स्ट से फोटो क्रिएट करने वाले टूल Dall-E को भी कंपनी ने तैयार किया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- ChatGPT के बॉस सैम ऑल्टमैन को कंपनी ने किया फायर, OpenAI के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का फैसला, भारतीय मूल की इस महिला को मिली जिम्मेदारी

जहां ChatGPT की मदद से आप तमाम सवालों के जवाब खोज सकते हैं. वहीं Dall-E की मदद से आप किसी टेक्स्ट को तस्वीर में क्रिएट कर सकते हैं. इन दोनों प्लेटफॉर्म्स के पॉपुलर होने के बाद कई दूसरे प्रोडक्ट्स भी मार्केट में आए, जिन्होंने AI को आम लोगों तक पहुंचाया. 

खुद हुए कंपनी से बाहर

सैम ऑल्टमैन के बाद OpneAI से को-फाउंडर और प्रेसिडेंट Greg Brockman ने इस्तीफा दे दिया है. जहां सैम ऑल्टमैन को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी से बाहर किया है. वहीं Greg Brockman ने खुद इस्तीफा दिया है.  ChatGPT को बनाने वाली कंपनी Open AI के बोर्ड ने शुक्रवार को CEO Sam Altman को उनके पद से हटा दिया है. 

ये भी पढ़ें- ChatGPT फाउंडर ने हिंदी में दी प्रेजेंटेशन, सच्चाई जानकार हो जाएंगे हैरान

बोर्ड ने एक रिव्यू के बाद ये फैसला लिया है. सैम को हटाने के बाद कंपनी की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती को अंतरिम CEO नियुक्त किया गया है. कंपनी का कहना है कि जल्द ही वे एक स्थायी सीईओ तलाश लेंगे.

क्यों हटाया कंपनी ने?

Open AI ने ब्लॉग में बताया कि ऑल्टमैन को हटाने के फैसला काफी विचार विमर्श के बाद लिया गया है. रिव्यू में बोर्ड ने पाया है कि सैम अपनी बातचीत को लेकर स्पष्ट नहीं थे, जिससे बोर्ड को जिम्मेदारियों के पालन में परेशान हो रही. बोर्ड ने ऑल्टमैन की काबिलियत पर अब भरोसा नहीं है, इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ रहा है. 

Advertisement

Brockman ने अपने इस्तीफे का ऐलान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया है. सैम ऑल्टमैन को इस्तीफे के कुछ ही घंटों बाद Brockman ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया है, जो टेक इंडस्ट्री के लिए किसी शॉक से कम नहीं है. 

प्रेसिडेंट ने भी दिया इस्तीफा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Greg Brockman ने लिखा, 'हमने साथ मिलकर 8 साल पहले मेरे अपार्टमेंट से शुरू करके जो बनाया है, मुझे उस पर बहुत गर्व है. हम मुश्किल और अच्छे वक्त में साथ रहे, तमाम कारणों के बावजूद इतना कुछ हासिल करना असंभव था, लेकिन आज की खबर के बाद मैं इस्तीफा देता हूं.'

उन्होंने लिखा, 'वास्तव में आप सभी को कुछ और नहीं शुभकामनाएं देता हूं. मैं पूरी तरह से मानवता को फायदा पंहुचाने वाले सुरक्षित AGI को क्रिएट करने में विश्वास करता रहूंगा.'

इस बयान को Greg ने सैम ऑल्टमैन के पोस्ट के जवाब में पोस्ट किया है. सैम ने Open AI के CEO पद से हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था, 'मुझे Open AI में अपना समय बहुत पसंद आया. ये मेरे लिए और शायद दूनिया के लिए परिवर्तकारी रहा है. मुझे ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना काफी पसंद आया.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement